नई दिल्लीः वाहन चलाने से पहले आप यातायात के नियमों को जरूर जान लें. अगर जानकारी के अभाव में नियमों की अनदेखी की तो फिर बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. ट्रैफिक पुलिस (traffic police) और परिवहन निगम की तरफ से आए दिन नए-नए नियम नाए जाते रहते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड की लिमिट पर एक नया नियम बना दिया गया है.
अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाने पर अब 2,000 रुपये का चालान काटा जाएगा, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा. यह नियम नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida expressway) पर गाड़ी चलाने को लेकर बनाए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस (Traffice Police) ने सर्दियों में कोहरे और धुंध के चलते होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह सब किया गया है. नई स्पीड लिमिट को लेकर बनाया गया नियम 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहने वाला है. इसलिए जरूरी है कि दो महीने आपको नोएडा एक्सप्रेसवे पर कम स्पीड से ही गाड़ी का संचालन करना होगा.
ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड लिमिट की तय
घने कोहरे और धुंध की वजह से होने वाले एक्सीडेंट की आशंकाओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए यह बड़ा कदम उठाया है. युमना एक्सप्रेसवे (Yamuna expressway)
पर स्पीड लिमिट (speed limit) को 100 kmphसे घटाकर 75 kmph कर दिया जाएगा. इतनी स्पी हल्के वाहनों के लिए लागू रहेगी.
इसके अलावा भारी वाहनों की स्पीड लिमिट (speed limit) को 80 से घटाकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है. अगर नियमों की अनदेखी की गई तो फिर भारी भरकम जुर्माने से जूझना पड़ेगा, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा. नियमो को नजरअंदाज करने पर कितने रुपये तक का चालाना काट दिया जाएगा, यह सब नीचे जान सकते हैं
कितने रुपये तक का कटेगा चालान?
उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस (uttar pradesh traffic police) ने स्पीड लिमिट नियम (speed limit rule) तोड़ने पर भारी भरकम जुर्माना भी तय किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पीड लिमिट क्रॉस करने वाले छोटे वाहनों का 2000 रुपये तक का चालान काटा जाएगा. भारी वाहनों ने अगर स्पीड लिमिट क्रॉस तोड़ी तो 4000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
रफ्तार के चलते होने वाले हादसों की रोकथा के मकसद से फॉग लाइटें लगाने का आदेश जारी किया है. इसमें खास बात यह है कि नोएडा अथॉरिटी की ओरसे रात में ट्रक चालकको चाय भी पिलाई जाएगी, जिसस उन्हें ड्राइव करते समय नींद ना आए.
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि सर्दियों में कोहरे और धुंध की वजह से सड़क हादसे बढ़ जाते हैं. हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहने वाहनों के चलते दुर्घटनाओं की आशंका लगी रहती है. इसलिए अब स्पीड को घटाया गया है. तेज स्पीड के चलते 7 नवंबर को करीब 150 वाहन चालकों के चालान काटे गए थे.