नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन (indian premier league 2025 mega auction) हो चुका है. आईपीएल (ipl) में हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइजियो ने भी खिलाड़ियों की फोज पूरी तरह से तैयार कर ली है. सीजन का आगाज मार्च में होने वाला है, जिसके लिए टीमों ने अभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. क्या आपको पता है कि मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (hardik pandya) अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.
यह सुनकर फैंस को झटका लग रहा होगा. पहला मैच ना खेलने की जगह बीसीसीआई (bcci) द्वारा लगाया गया बैन है. हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने पर फिर मुंबई इंडियंस (mumbai indians) पहले मैच में किसे कप्तानी देगी, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. एक क्या रोहित शर्मा (rohit sharma) को पहले मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे. अभी इस पर किसी ने कुछ नहीं कहा है.
पांड्या क्यों नहीं खेल पाएंगे पहला मैच?
आईपीएल (ipl) का अगला सीजन शुरू होने में अभी काफी समय है, लेकिन मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के लिए पहले ही बड़े झटके वाली खबर सामने आई है. हार्दिक पांड्या (hardik pandya) अगले सीजन का अपना पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनपर स्लो ओवर रेट के चलते बैन लगा हुआ है. उनकी कप्तानी में तीन बार स्लो ओवर रेट की गलती हुई, जिसके बाद बीसीसीआई (bcci) ने जुर्माने के साथ एक मैच का बैन लगाया था. बीते सीजन के आखिरी मैच में यह बैन लगाने का फैसला लिया गया था. इसलिए वे पूरी तरह से टीम से बाहर रहेंगे.
कौन करेगा टीम की कप्तानी?
मुंबई इंडियंस (bcci) ने अगले सीजन के लिए भी हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को ही स्थाई कप्तान नियुक्त किया है. ऐसे में जब वे पहला मैच नहीं खेल पाएंगे तो किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाएगी? कप्तानी के रूप में मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के पास ऑप्शन की कमी नहीं है.
रोहित शर्मा से लेकर सूर्य कुमार यादव और जसप्रीत बुमराह तक यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा को भी पहले मैच के लिए कप्तान घोषित किया जा सकता है. कुछ जानकारों की मानें तो रोहित शर्मा टीम एक मैच के लिए टीम की कप्तानी मुश्किल ले पाएंगे. ऐसी स्थिति में फिर सूर्य कुमार यादव को कप्तानी दी जा सकती है. वे सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया के भी नियमित कप्तान हैं.