नई दिल्लीः कड़ाके की सर्दी में लोग ठंडे पानी में स्नान तक नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी सर्दी के चलते ठंडे पानी से नहाने में परेशानी महसूस करते हैं तो फिर अपने बाथरूम में गीजर (Geyser) लगवा सकते हैं. मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक गीजर (Electric Geyser) की डिमांड बढ़ती जा रही है. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि गीजर चलाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा.

अगर गीजर (Geyser) चलाते हैं तो सावधानी बरतें नहीं तो जानमाल का घना नुकसान हो सकता है. एक छोटी गलती से भी आपकी जान तक जा सकती है. जानकर हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश की नव विवाहित महिला की बाथरूम में गीजर फटने की वजह से जान चली गई है.

अपने बाथरूम में रखे गीजर को सुरक्षित बनाए रखना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को जानना पड़ेगा. गीजर सुरक्षित (Geyser Safe) रखने के लिए हम आपको 5 खास सेफ्टी तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इससे आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली.

इस्टॉलेशन में रखें विशेष ध्यान

बाथरूम में वॉटर हीटर गीजर (Water Heater Geyser) की इंस्टॉलेशन के समय धायन रखने की जरूरत होगी. कंपनी के एग्जीक्यूटिव या फिर किसी प्रोफेशनल्स से कराने की जरूरत होगी. इससे आपके बाथरूम में लगा गीजर Washroom Geyser) काफी सुरक्षित रह सकता है.

रेगुलर सर्विसिंग कराना जरूरी

वॉटर हीटर गीजर टैंक (Water Heater Geyser Tank) की अस्टॉलेशन के बाद उसकी रेगुलर सर्विस कराने की आवश्यकता पड़ेगी. इसके लिए आप लीकेज और अन्य बातों का ध्यान भी रखना होगा. इसका ध्यान रखकर आपका गीजर (Geyser फटने से बच सकता है.

इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन का ध्यान रखना जरूरी

वॉटर गीजर टैंक की सेफ्टी के लिए कुछ जरूरी आवश्यकता होगी. आप इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन आदि को रेगुलर चेक करने की जरूरत होगी. लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.आप इस तरीके से गीजर को फटने से रोका जा सकता है.

प्रेशर वल्व चेक करना होगा

वॉटर हीटर गीजर को सुरक्षित बना रेखने के लिए जरूरी है. आप उसका प्रेशर वल्व रेगुलर चेक कराने की जरूरत होगी. प्रेशर वल्व की वजह से गीजर फट सकता है. इसलिए आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें.

यूज नहीं करने पर बंद रखें

वॉटर हीटर गीजर का अगर आप यूज नहीं कर तो ऑफ क जरूर कर दें. कई बार लोग ऑफ करना भूल जाते हैं, जिससे गीजर में विस्फोट की घटना घटित होती है. इसलिए इसे आप ऑफ करना ना भूले.

ज्यादा प्रेशर से मंडराएगा खतरा

कई बार गीजर को बंद करना भूल जाते हैं और उसे उसका पावर ऑटो कट फीचर अगर खराब हो जाता तो उसमें काफी तेजी से प्रेशर जनरेट हो सकता है. ऐसी स्थिति में वह गीजर फट सकता है. इससे आपकी जान तक जा सकती है.,