Guruvar Upay: हिन्दू धर्म के अनुसार मानें तो सबसे पुराना यही धर्म है। साथ ही साथ जो भी बृहस्पति देव कि पूजा करता है उस व्यक्ति के जीवन मे सुख शांति, समृद्धि और धन कि वर्षा पूरी जिंदगी होती है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि बृहस्पति कि पूजा विधि विधान द्वारा करने से किस तरह के जीवन में होने लग जाते हैँ।
बृहस्पति के दिन करें इस तरह से स्नान
बृहस्पति के दिन बृहस्पति देव कि कृपा पाने के लिए स्नान के पानी में एक चुटकी हींग या एक चुटकी हल्दी को मिला लें। वहीं, इस खास दिन में स्नान हल्दी या हींग के पानी से स्नान करने के बाद केले के पौधे में ज़ल चढ़ाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। जो भी व्यक्ति ऐसा करता है, उसके ऊपर बृहस्पति देव जी कि कृपा सदैव बरसती है।
गुरुवार के दिन धारण करें इस रंग के वस्त्र
ये तो सभी जानते हैँ कि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित किया जाता है। ऐसे में यदि भगवान विष्णु जी जी का आशीर्वाद पाना चाहते हैँ तो पीले या लाल रंग के कपड़ों को धारण करना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है।
गुरुवार के दिन न करें ये कार्य
गुरुवार के दिन खासतौर पर इस तरह के कार्यों को नहीं करना चाहिए यानि कि बचना चाहिए। गुरुवार के दिन न ही किसी व्यक्ति को उधार देना चाहिए न किसी व्यक्ति को उधार लेना चाहिए। क्युंकि अगर ऐसा लगातार करते हैँ तो दिन प्रतिदिन बृहस्पति ग्रह व्यक्ति का कमजोर होता जाता है।
इन मन्त्रों का करें जाप
गुरुवार के दिन खासतौर पर ‘ ॐ बृहस्पतेय नमः’ का सुबह के समय जाप करना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। जो व्यक्ति प्रत्येक गुरुवार को इस मन्त्र का जाप करता है, उसके जीवन में कभी भी धन कि कमी नहीं होती है।
इस तरह कि चीजों का दान करना होता है शुभ
कुंडली में यदि आप बृहस्पति जी कि स्थिति को मजबूत करना चाहते हैँ तो खासतौर पर गुरुवार के दिन इस तरह कि चीजों को दान करना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। पीली चीजों को आप दान कर सकते हैँ, जैसे कि हल्दी, पीले फूल आदि।