नई दिल्लीः भारत में अब पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बचाव को इलेक्ट्रिक और CNG वेरिएंट की तरफ ध्यान केंद्रित है. इलेक्ट्रिक और CNG की खरीदारी के बाद लोगों का पेट्रोल की महंगाई से छुटकारा मिल जाता है. क्या आपको पता है कि अब Maruti Alto 800 CNG बहुत सस्ते में बिक रही है. इस मॉडल को मात्र 1.70 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.

यह सुनकर ग्राहकों को अचंभा लग रहा होगा. पर सौ फीसदी सच है, क्योंकि कुछ संस्थाएं पुराने मॉडल की बिक्री कर रही हैं. आप कम रकम खर्च करके गाड़ी के मालिक बन सकते हैं जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. Maruti Alto 800 CNG की खरीदारी से पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें, जहां ग्राहकों का कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.

Maruti Alto 800 CNG सस्ते में बनाएं अपनी

भारत की बड़ी धाकड़ गाड़ी में गिने जाने वाली Maruti Alto 800 CNG को खरीदना चाहते हैं तो देर नहीं करें. इस गाड़ी के साल 2014 मॉडल को olx पर सेल के लिए रखा गया है. यह गाड़ी अभी करीब 1 लाख 10 हजार किलोमीटर तक चली हुई है. लुक और डिजाइन व कंडीशन भी एकदम चमकदार है. आप इस गाड़ी को मात्र 1.70 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. सबसे खास बात की यह 4 सीटर है, लेकिन 5 सवारी में कंफर्टेबल महसूस कराएगी. चारो पहिए भी अभी करीब 60 फीसदी हैं.

Maruti Alto 800 CNG का माइलेज कितना?

गांव से कस्बे और शहरों तक में Maruti Alto 800 CNG वेरिएंट का माइलेज भी एकदम दमदार है. इस CNG मॉडल के माइलेज की बात करें तो 31.59 किलोमीटर तक निर्धारित है, जो किसी बढ़िया वेरिएंट की तरह होगा. हालांकि, कंपनी की तरफ से अब इसके उत्पादन पर पूर्ण तरह से रोक है. कंपनी ने वित्तीय कमियों के चलते साल 2023 में प्रोडक्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी.

Maruti Alto 800 CNG की कीमत?

जानकारी के लिए बता दें कि मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी की शोरूम कीमत 5.13 लाख रुपये थी. इसे ऑन रोड होने के बाद आराम से 5.59,397 रुपये में खरीदा जाता था. इसे गांव से लेकर शहरों तक में खूब लाइक किया गया है. मिडिल क्लास की तो यह पसंद बनी रही. आज भी इसके सेकेंड हैंड वेरिंट को खूब पसंद किया जाता है.