नई दिल्लीः केंद्र सरकार (central employee) की तरफ से अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (central employee and pensioners) के लिए खजाने का पिटारा खोला गया है. सरकार ने कुछ दिन पहले ही डीए 3 फीसदी का इजाफा किया गया था. इसके बाद यह बढ़कर 53 फीसदी हो गया था. कुछ नियमों की मानें तो जब भत्ते 50 फीसदी से अधिक हो जाता है तो उसमें कुछ डीए और बढ़ा दिए जाते हैं.
इसी के तहत अब ड्रेस और नर्सिंग भत्ते में 25 फीसदी का इजाफा (da hike) किया गया है. इन भत्तों में इजाफे होने से सैलरी में ठीक-ठाक बढ़ जाएगा. इससे कर्मचारियों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सरकार का यह ऐलान किसी बड़े तोहफे के तौर पर भी माना जा रहा है.
इन भत्तों में बढ़ोतरी
स्वास्थ्य मंत्राय की घोषणा के अनुसार, केंद्र सरकार के हॉस्पिटल और एम्स नई दिल्ली, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, जेआईपीएमईआर पांडिचेरी जैसे संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के ड्रेस और नर्सिंग भत्ते में 25 फीसदी का इजाफा किया गया है. इस बढ़ोतरी का मकसद कर्मचारियों की महंगाई से जुड़ी समस्याओं को कम करना माना जा रहा है.
महंगाई में कर्मचारियों के लिए यह किसी बूस्टर डोज की तरह साबित होगा. यह बढ़ोतरी एलिजिबल कर्मचारियों के लिएड्रेस और नर्सिंग भत्ते में 25 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. यह सरकार के उस नियम के अनुरूप है जिसके मुताबिक, जब भी DA 50 फीसदी की सीमा को पार करता है तो स्पेशल भत्तों में संशोधन करने का काम किया जाता है.
जल्द लागू होगा संशोधन
कर्मचारियों को पता होना चाहिए कि सभी संस्थानों को नए भत्ते तुरंत लागू करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, इसके लिए संस्थानों को 2017 के नियमों का पालन करना होगा. कर्मचारियों को समय पर भत्ता के फायदा पहुंचाने के लए जोर दिया गया है.
8वें वेतन आयोग का क्या होगा?
सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का गठन होगा या नहीं. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी इस पर कुछ नहीं कहा है. फिर भी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग का गठन साल 2025 के शुरुआती महीने में किया जा सकता है. नियमों के अनुसार, हर दस साल में नए वेतन आयोग का गठन व उसे फिर लागू किया जाता रहा है.