Annapurna Jayanti 2024: अन्नपूर्णा जयंती सनातन धर्म में माँ अन्नपूर्णा माँ को समर्पित हैँ। प्रत्येक वर्ष अन्नपूर्णा जयंती मार्गशीर्ष महीने कि पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस खास दिन में माँ अन्नपूर्णा कि पूजा अर्चना और अराधना करने से घर में धन धान्य और जीवन खुशियों से भर जाता है।

जो भी भक्त माँ अन्नपूर्णा कि विधि विधान से पूजा कर लेते हैँ उनके जीवन में आने वाली सभी समस्याएं और दिक्क़तें दूर हो जाती हैँ। ऐसे में जानिए कि साल 2024 में अन्नपूर्णा जी कि जयंती कब मनाई जाती है। इस दिन इनकी कब करनी चाहिए और जानिए इनके बारे में सब कुछ।

अन्नपूर्णा जयंती 2024

यदि हिन्दू पंचांग के मुताबिक मानें तो प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष महीने कि पूर्णिमा तिथि को माँ अन्नपूर्णा जी कि जयंती धूम धाम से मनाई जाती है। वर्ष 2024 में 14 दिसंबर को शाम के 4 बज कर 58 मिनट से मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ हो जाएगी। वहीं, इसकी समाप्ति 15 दिसंबर को दोपहर 2 बज कर 31 मिनट पर होगी। उदयातिथि के मान्यता अगर मानें तो अन्नपूर्णा जयंती 15 दिसंबर के दिन होगी। ऐसे में जानिए कि किस विधि विधान के मुताबिक आपको माँ अन्न पूर्णा जी कि पूजा अर्चना करना चाहिए।

अन्नपूर्णा जयंती 2024 पूजा विधि 

अन्नपूर्णा जयंती के खास दिन में शुभ शुभ उठ कर और स्नान कर के आपको साफ सुथरे कपड़े पहन लेने चाहिए। इसके बाद पूजा स्थल को अच्छे से एक दम साफ करें। व्रत रखना चाहते हैँ तो माँ अन्नपूर्णा से आशीर्वाद लेना न भूलें। पूजा करने से पहले माँ अन्नपूर्णा जी कि तस्वीर को स्थापित कर लें। इसके बाद माता के सामने धूप दीप जलाएं। पूजा करने के लिए माता के सामने हल्दी, कुमकुम, अक्षत, तुलसी पत्र आदि का भोग लगाना चाहिए।

माता जी को प्रशन्न करने के लिए उनके लिए खीर और पूरी का भोग लगाएं। साथ ही पीले और सफ़ेद फूलों को भी माता जी के चरणों में चढ़ाना न भूलें। पूजा के दौरान 108 बार ‘ ॐ अन्नपूर्णाये नमः’ का जाप करें। फिर पूजा के पूर्ण हो जाने के बाद जरूरत मंद लोगों को कपड़े और खाने को दान कर दें। 

अन्नपूर्णा माँ को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय आएंगे काम 

अन्नपूर्णा जयंती में अगर आप गौ माता को हरा चारा खिलाते हैँ तो वे बेहद खुश होती है। साथ ही अपनी कृपा बरसाती हैँ।

इस दिन खासतौर पर अनाथ और बच्चों को खाना जरूर दान करें। ऐसा करने से माँ अन्नपूर्णा जी के आशीर्वाद कि प्राप्ति होगी। साथ ही लम्बे समय तक आप स्वस्थ्य रहेंगे।