नई दिल्लीः सर्दी का सितम धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, जिसमें हर कोई काफी परेशान है. आगामी दिनों में उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में खून मजाने वाली सर्दी पड़ने की उम्मीद है. ऐसे में अगर आप सर्दी से परेशान रहते हैं तो चिंता ना करें. मार्केट (Market) से आप कम बजट में रूम हीटर (Heater) की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. ग्राहक 2000 रुपये की रेंज में बेस्ट ऑपशंस के साथ रूम हीटर (Heater) खरीदकर घर ला सकते हैं.
बर्फ जैसी ठंडक को दमदार हीटर (Heater) पलभर में खत्म कर देंगे, जिससे आपका कमरा गोले की तरह गर्म हो जाएगा. अगर पूरी स्पीड से हीटर (Heater) का इस्तेमाल किया तो फिर पसीना ही छूट जाएगा. यह रूम हीटर (Room Heater) ग्राहक कहां से खरीद सकते हैं, जिसके लिए ध्यान से आर्टिकल पढ़ लें. नीचे खबर पढ़कर हीटर पर डिस्काउंट (Heater Discount) की जानकारी मिल जाएगी.
Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater ठंड करेंगे खत्म
दमदार यह रूम हीटर (Room Heater) खरीदने का अच्छा मौका है. वैसे भी यह हीटर छोटे और मीडियम साइज के कमरे के लिए डिजाइन करने का काम किया गया है. इसमें 2000 वॉट हीट सेटिंग पर सबसे ज्यादा इफेक्टिव रहने वाला है. Orpat Fan Heater में 100 फीसदी गुणवत्ता वाली कॉपर वायर मोटर शामिल की गई है.
इसके साथ ही हीटर (Heater) की बॉडी प्लास्टिक और मेटल से बनी रहती है. हीटर की सिक्योरिटी मेष ग्रिल यूजर्स की सुरक्षा भी ध्यान रखेगी. सेफ्टी का ध्यान रखेगी। हीटर बिना आवाज किए सर्दी को भगाने का काम करता रहता है.
Maharaja Whiteline Lava Quartz Adjustable Room Heater भी खरीदें
यह हीटर (Heater) में भा सस्ते में खरीद सकते हैं. इसमें मल्टी-हीट सेटिंग की सुविधा है. ग्राहक जरूरत के हिसाब से 400W या 1200W हीटिंग का चुनाव किया जा सकता है. Maharaja Room Heater आपके और आपके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सकता है. इसमें ISI सर्टिफाइड है, हीटर कूल और टच बॉडी डिजाइन इसे आसानी से कहीं भी ले जाने में सहायता करता दिखेगा. 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी भी दी जा सकती है. इसमें 62 फीसदी छूट के साथ मात्र 1,351 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं.
Goodscity Room Heater for Home सस्ते में खरीदें
गाड़ी का प्राइस 4,200 रुपये है, जिसे 52 फीसदी की छूट खरीद सकते हैं. छूट के साथ 1,998 रुपये में खरीदने का काम कर सकते हैं. Goodscity Room Heater में 1500 वॉट की पावर भी जोड़ी गई है. इसमें छोटे कमरे जैसे बेडरूम, ऑफिस या घर के अंदर के लिए परफेक्ट माना गया है. दो हीट सेटिंग्स और ऑसिलेशन की सुविधा भी दी गई है. इसमें गर्म हवा पूरे कमरे में सही से फैल जाती है।