Gay Ko Roti Khilane Ke Shubh Laabh: हिन्दू धर्म में गौ माता को कितना ज्यादा पूजयनीय माना जाता है, ये बताने कि जरूरत शायद ही हमें हो। आज भी कई सारे घर तो ऐसे हैँ जिन्हें पहली रोटी खिलाई जाती है, कहा जाता है कि गाय को पहली रोटी खिलाना शुभता का प्रतीक होता है। इतना ही नहीं 33 करोड़ देवी देवताओं के संग माँ लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।

 

साथ ही जीवन में कभी भी धन कि कभी कमी नहीं होती है और व्यक्ति को जीवन भर माँ लक्ष्मी जी के आशीर्वाद कि प्राप्ति होती है। वहीं, गाय को रोटी खिलाने से हर तरह के वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैँ। साथ ही व्यक्ति रोग मुक्त हो जाता है। इसके अलावा व्यक्ति के जीवन में आने वाली ढेरों समस्याएं भी लगभग खत्म हो जाती हैँ।

 

वहीं, वास्तु शास्त्र के अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी गाय को रोटी खिलाने के शुभ फलों के बारे में विस्तार से बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र में तो ये तक बताया गया है कि जो लोग गाय को प्रतिदिन रोतो खिलाते हैँ उनके जीवन से ढेरों समस्याएं समाप्त हो जाती हैँ।

 

हफ्ते के तीन दिन तो गाय को रोटी अवश्य रोटी खिलानी ही चाहिए वो तीन दिन हैँ रविवार, सोमवार और गुरुवार। इसके पीछे का कारण है कि कहीं न कहीं ये तीनों दिन भगवान विष्णु जी के होते हैँ। वहीं, गुरुवार का दिन खासतौर पर माँ लक्ष्मी जी का होता है। जो भी व्यक्ति इन तीनों दिन गौ माता के चरण स्पर्श करके और रोटी खिलाते हैँ उनके जीवन में आने वाली सभी समस्याएं और कष्ट लगभग खत्म हो जाते हैँ। इसलिये गाय को रोटी अगर पूरे हफ्ते नहीं खिला पा रहे हैँ तो हफ्ते के इन तीन दिन तो अवश्य खिलाएं ही सही।

इसके अलावा गौ माता को घी लगी रोटी खिलाने से भगवान हनुमान जी बहुत ही ज्यादा प्रशन्न होते हैँ। मान्यता है कि घी लगी रोटी खिलाने से हनुमान जी सदैव आपके और आपके पूरे परिवार कि रक्षा करते हैँ। वहीं, हर तरह कि नेगेटिविटी, लड़ाई झगड़े जैसी समस्या से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख शांति कि प्राप्ति होती है।