नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच पूरी तरह से ड्रॉ होने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के एक महान खिलाड़ी ने सन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया. स्लो गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास (International Cricket Retired) का ऐलान कर दिया. एडिलेड टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी, जबकि गाबा मुकाबले में उन्हें बाहर रखा गया था.
क्या आपको पता है कि अश्विन के नाम एक ऐसा भी रिकॉर्ड है जिसके लिए पहल भारतीय गेंदबाज हैं. अगर विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ और दिन कप्तान रहते तो दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाते.करीब 14 साल तक टीम इंडिया से जुड़े रहे आर अश्विन (R Ashwin) कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए जिनके लिए हमेशा सुनहरे अक्षरों ये याद रहेंगे. एक मौका ऐसा भी आया जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
विराट कोहली की कप्तानी में अश्विन नाम कर लेते यह रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा (International Cricket Retired) कहने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कई कप्तानों के नेतृत्व में खेलते हुए बड़े कारनामे किए. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में उन्होंने कुछ खास ही कर दिखाया. कोहली की कप्तान में उन्होंने 94 पारियों में 293 विकेट चटकाए. ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं.
अगर विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ दिन और कप्तानी करते तो शायद सबसे एक ही कप्तान के अंडर खेलते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं. इस मामले में अभी पहला नंबर डेल स्टेन का है, जिन्होंने ग्रीम स्थिथ की कप्तानी में 131 पारी खेलकर 347 विकेट झटके हैं.
मखाया एंटीनी तीसरे नंबर पर
साउथ अफ्रीका की ओर से मखाया एंटिनी ने ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में कमाल की गेंदबाजी की है, जो इस मामले में तीसरे स्थान पर आते हैं. उन्होंने ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में 130 मैच खेले और 280 विकेट लिए. चौथे नंबर पर क्रेग मैकडरमोट का नाम आता है.
उन्होंने एलन बॉर्डर की कप्तानी में टेस्ट मैच की 98 पारी खेली और 231 विकेट अपने नाम किए हैं. रविचंद्रन अश्विन डेल स्टेन के बाद टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ही कप्तान के अडंर खेलते हुए सर्वाधिक विकेट लिए हैं.