नई दिल्लीः बीता कारोबारी सप्ताह सोना ग्राहकों के लिए बहुत ही कीमती साबित रहा, क्योंकि कीमतों (Gold Price) में गिरावट का सिलसिला लगातार चला. एक सप्ताह के भीतर देश के भीतर कीमतों में बंपर गिरावट देखने को मिली, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिला. अगर आप सोना (Gold) खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. 24 कैरेट गोल्ड में 440 रुपये की गिरावट हुई.
22 कैरेट वाले सोने के दाम भी (Gold price) 400 रुपये नीचे लुढ़क गए. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 77600 रुपये पर दर्ज किए. मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट (Gold price) 77450 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करते दिखे. चांदी के रेट में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा. देश के बाकी शहरों में गिरावट के बाद सोने की कीमत क्या रही, यह सब नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
इन शहरों में भी जानें गोल्ड की कीमत
मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Price) 71,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस (Gold Price) 77,450 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Price) 71,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. 24 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Price) 77,890 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करते दिखे. भोपाल और अहमदाबाद में 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Price) 71050 रुपये रहा. यहां 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस (Gold Price) 77,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी.
हैदराबाद में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत (Gold Price) की बात करें तो 71,000 रुपये प्रति तोला दर्ज की गई. 24 कैरेट गोल्ड का रेट 77,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी. जयपुर और चंडीगढ़ में 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 77,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 71150 रुपये प्रति तोला पर रहा.
जल्द जानें चांदी की ताजा कीमत
सर्राफा बाजार (Sarrafa Bazaar) में चांदी के दाम (Silver Price) एक सप्ताह में 1000 रुपये तक कम हो गए. 22 दिसंबर यानी रविवार कको चांदी की कीमत (Silver Price) 91500 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई. दिल्ली मे चांदी की कीमत शुक्रवार को काफी कम हो गई. करीब 1900 रुपये की गिरावट देखने को कमिली, जिसके 88,150 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई. सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो आईबीजेए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी प्राइस चेक कर सकते हैं.