Mahindra Electric Cars Booking: भारतीय मार्केट (Indian Market) में Mahindra कंपनी की तरफ से जिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Car) को लॉन्च किया गया है, उनकी बुकिंग का सभी को इंतजार है. माना जा रहा है कि लॉन्च हो चुकी इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric Car) BE 6 और XEV 9E की बुकिंग का काम साल 2025 से शुरू हो सकता है. ऑटोमेकर्स फरवरी से इन गाड़ियों की डिलीवरी का काम भी शुरू कर देगा.

अगर आप इन गाड़ियों की खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले ही ऑनलाइन बुकिंग (Online bOOKING) करवा सकते हैं. पहले बुकिंग होगी तो फिर जल्द ही गाड़ी की डिलीवरी हो जाएगी. गाड़ी के फीचर्स एकदम गजब है. रेंज के मामले में सबका दिल जीत रही हैं. कीमत आम आदमी के बजट से बाहर जरूरी है. दोनों गाड़ियों की बुकिंग से संबंधित जुड़ी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

जल्द शुरू होगी Mahindra की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बुकिंग

26 नवंबर 2024 को Mahindra की जिन दो गाड़ियों को लॉन्च किया गया है, उनकी बुकिंग का कार्य नए साल यानी 1 जनवरी से शुरू हो सकता है. हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. जल्द ही कंपनी बुकिंग अमाउंट का भी खुलासा करना वाली है. इसके बाद कुछ पैसे खर्च करके ग्राहक डिलीवरी का काम कर सकेंगे.

वैसे भी मार्केट में इन गाड़ियों की लॉन्चिंग के साथ ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक नए लुक के प्रवेश ने बाकी कंपनियों को टीस जरूरी पहुंचाई है. मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलने की संभावना है. वहीं, Mahindra XEV 9E की शुरुआती कीमत 21.90 लाख रखी गई है. BE 6E 18.9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत तय की गई है. इस मॉडल के नाम में कुछ परिवर्तन भी किया जा सकता है.

जानिए कैसे हैं दमदार गाड़ियों के फीचर्स?

Mahindra की XEV 9E और BE 6e एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं. इन कारों को 59 kWh और 79 kWh के बैटरी पैक का ऑफर दिया जाता है. BE 6e इलेक्ट्रिक गाड़ी को सिंगर चार्ज पर 682 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इलेक्ट्रिक गाड़ी XEV 9E की रेंज की बात करें तो 656 किलोमीटर तय का दावा किया गया है.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी में फास्ट चार्जिंग का भी सिस्टम दिया गया है. वहीं, OTA अपडेट्स, सेल्फी कैमरा, ADAS लेवल 2, 16-स्पीकर साउंड सिस्टम भी शामिल करने का काम किया गया है.