नई दिल्लीः दूर-दराज जाने के लिए लोग पहले ट्रेन को ही प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि इससे सफर करना सुरक्षित महसूस करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, औसतन प्रतिदिन 2.5 करोड़ लोगों से अधिक  यात्रा करते हैं. इंडियन रेलवे (Indian Railway) की तरफ से बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जाता है. कई बार ट्रेन से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे होते हैं, लेकिन टिकट की बुकिंग नहीं होने से दिक्कतें आती हैं.

अनरिजर्व्ड डिब्बे का टिक्ट तो हाथों-हाथ मिल जाता है, लेकिन इसमें यात्रा करना काफी मुश्किल भरा होता है. अधिक भीड़ होने के चलते लोगों को सीट नहीं मिल पाती है. रिजर्व्ड कोच में आरामदायक सफर होता है, लेकिन इसकी टिकट महीनों पर बुक करानी पड़ती है. अचानक कहीं काम पड़ जाए तो टिकट नहीं मिल पाता है. आज हम आपको तत्काल में टिकट बुकिंग कराने का एक तरीका बताने जा रहे हैं. ऑफिशियल कोटा के तहत आप अपने टिकट की बुकिंग (Ticket Booking) करवा सकते हैं.

ऑफिशियल कोटा से टिकट करें बुकिंग

ट्रेन (Train) से यात्रा करने के लिए आपके टिकट की बुकिंग (Ticket Booking) नहीं हो पा रही है तो फिर टेंशन ना लें. रेलवे में हाई ऑफिशियल कोटा रहता है. यह इमरजेंसी कोटे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें वेटिंग टिकट कंफर्म रहती है. सामान्य रूप से सरकारी गेस्ट, रेलवे उच्च अधिकारी, वीआईपी, सांसद, विधायक सरकारी अधिकारियों को यह सुविधा मिलती है.

इस कोटे का खास व्यक्तियों के लिए हो या कई बार आम आदमी भी गंभीर बीमारी और आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कोटा बुकिंग के समय नहीं मिलता है, जिसके लिए लोगों को पहले से ही टिकट की बुकिंग करानी होती है.

आम आदमी भी ले सकता ऑफिशियली कोटे का फायदा

आपातकालीन स्थिति (Emergency) में टिकट की बुकिंग (Ticket Booking) कराने के लिए स्टेशन जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. इसमें आपको इमरजेंसी टिकट (Emergency Ticket) की जानकारी देनी होती है, जिसके लिए कुछ जरूरी कागज भी दिखाने पड़ते हैं. इसके बाद बाद ऑफिशियली कोटे के तहत कंफर्म टिकट मिल जाती है. इसे हेडक्वार्टर कोटा के नाम से भी जाना जाता है. इसका लोगों को बड़े स्तर पर फायदा मिलता है.