Vastu Tips: आपने भी देखा होगा कि कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति के पास सभी तरह कि क्वालिफिकेशन होती है और उसने पढ़ाई भी बिलकुल पूर्ण रूप से किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से पूरी करी होती है बावजूद इन सबके नौकरी हाथ नहीं लगती है। अगर आप इस समस्या से गुजर रहे हैँ तो क्या आपको पता है कि वास्तु दोष भी इसके पीछे का एक मुख्य कारण हो सकता है। जिसके चलते व्यक्ति को चाहते हुए भी नौकरी न मिल पा रही हो।
ऐसे में आज हम आपको वास्तु के अनुसार कुछ टिप्स बतायेंगे जिसके जरिए नौकरी या इंटरव्यू आप झट पट हासिल कर लेंगे।
ये छोटे से टिप्स करेंगे बहुत मदद:
खासतौर पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ज़ब भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने या एग्जाम देने के लिए जाएँ तो तब भी अपने पॉकेट में एक लाल रंग के कपड़े या वस्त्र को साथ जरूर रखें। इसके अलावा हल्दी कि गाँठ या सोंठ को भी जेब में रख सकते हैँ। ये भी काफी ज्यादा शुभ होता है। वहीं, व्यक्ति को असफलता हाथ नहीं लगने देता है। दरअसल, इन्हें अपने साथ रखने से माँ सरस्वती जी अपना आशीर्वाद देती जो कि व्यक्ति को नौकरी के लिए एग्जाम या इंटरव्यू क्लियर करने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होती है।
वहीं, इसके अलावा आप इंटरव्यू ज़ब भी देने जाएँ तो भगवान गणेश जी का आशीर्वाद लेना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही सूर्य देवता और माँ तुलसी जी को भी ज़ल जरूर अर्पित करें। इसके साथ अगर गरीब बच्चे को खाना खिला देते हैँ तो भी भगवान काफी ज्यादा खुश होते हैँ और नौकरी मिलने कि सम्भावना लगभग दो गुना तक बढ़ जाती है।
साथ ही ज़ब भी इंटरव्यू देने या एग्जाम के लिए जाएँ तब भी अपने घर से हमेशा कुछ न कुछ मीठा या दही चीनी खा कर ही निकलें। ये भी बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। साथ ही इससे आपका माइंड भी फ्रेश होकर काम करता है।