नई दिल्लीः पूरा उत्तर भारत (north india) कड़ाके की सर्दी की चपेट में है, जिससे बचाव को हर कोई गर्म पकड़े, अलाव और हीटर का इस्तेमाल करने को मजबूर है. हिमचाल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में शीतलहर (Heat Wave) ने घरों से निकलना ही दुश्वार कर दिया है.पहाड़ी हिस्सों में जमकर हो रही बर्फबारी (Snowfall) के साथ पाला भी कटने लगा है. हिमपात होने से कई मार्ग भी बाधित हैं.
राजधानी दिल्ली में खराब हवा के बीच तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार में भी सर्दी (Cold) का प्रकोप जारी है. कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई हिस्सों में तो विजिबिलिटी (Visibility) बिल्कुल जीरो हो चुकी है. साउथ इंडिया में बारिश होने से लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने कई इलाकों में तेज बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है.
दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश में कैसे रहेगा मौसम
आईएमडी (Rain) ने दिल्ली, पंजाब और मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की चेतावनी दी है. राजधानी में सुबह मध्यम स्तर का कोहरा छाया है. यहां विजिबिलिटी (Visibility) कम होने की संभावना जताई है. आईएमडी (Imd) ने रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना जताई है.
Orange Warning
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 21, 2024
भीषण शीत लहर/Severe Cold Wave
हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 21-23 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है।
Cold wave to severe cold wave conditions very likely in some parts of Himachal Pradesh during 21st-23rd… pic.twitter.com/NdJQuEFnoW
पंजाब में भी सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है. बठिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का, फरीदकोट, फिरोजपुर, मोगा घने कोहरे के साथ येलो अलर्ट जारी कर दिया है. लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, तरनतारन और अमृतसर में येलो अलर्ट जारी कर दी है. गुरदासपुर और पठानकोट में कड़ाके की सर्दी की संभावना जताई है.
मध्य प्रदेश के श्योपुर कलां, मुरैना, भिंड, दतिया में कोहरे के साथ सर्दी का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और कटनी में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, जबलपुर, दमोह, सागर, रीवा और निवाड़ी में तेज बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है.
इन हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट
आईएमडी (Imd) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की स्थिति साफ दिख सकती है. इसके चलते बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी कर दिया है. आगामी 24 घंटों तक मौसम खराब बने रहनेकी संभावना है. भारी बारिश को देखते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी भी दी गई है.