Vastu Tips: यदि घर का वास्तु खराब हो तो जीवन में एक से बढ़कर एक समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैँ। वास्तु के मुताबिक मानें तो सकारात्मक उपायों को करने के लिए माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
ऐसे में यदि आप भी माँ लक्ष्मी जी कि कृपा प्राप्त करना चाहते हैँ तो आज हम आपको इन आसान से उपायों के बारे में बताने जा रहे हैँ, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।
चाहते हैँ माँ लक्ष्मी जी कि कृपा बनी रहे तो करें ये काम:
रोशनी रखें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो शाम का समय एक ऐसा समय होता है, ज़ब देवी देवता भ्रमण धरती में करने के लिए निकलते हैँ, ऐसे में घर को रोशन करके रखना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, ध्यान रहे कि शाम के समय अंधेरा न करें वरना घर कि सुख – समृद्धि पर खराब असर पड़ सकता है और माँ लक्ष्मी जी क्रोधित भी हो सकती हैँ।
अपने घर को रखें हमेशा साफ सुथरा
घर को उचित तरीके से साफ सुथरा रखने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। इससे घर में वातावरण साफ और शुद्ध होता जाता है। साथ ही घर में पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है। अपने घर को ठीक से साफ करके रखें साथ ही कुबाड़ा इक्क्ठा न होने दें।
तुलसी जी कि करें पूजा
अपने घर में तुलसी जी का एक वृक्ष जरूर लगाएं। साथ ही इसमें सुबह व शाम के समय एक दो घी या सरसों के तेल के दीपक को जला के भी जरूर रखें। वहीं, शुक्रवार के दिन और लक्ष्मी जी कि प्रतिदिन आरती करें। यदि ये कार्य रोज करते हैँ तो माँ लक्ष्मी जी काफी ज्यादा प्रशन्न होंगी।
दीपक जलाएं
रोजाना अपने घर में सुबह और शाम के समय दीपक जरूर जलाएं। इससे पॉजिटिव एनर्जी घर के भीतर प्रवेश करती है साथ ही माँ लक्ष्मी जी कि कृपा दृष्टि भी बनी रहती है।