नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO) ने एक बड़ा फैसला लिया है. ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से ऊंचे वेतन पर पेंशन (Pension) से जुड़े लंबित फॉर्म के बारे में वेतन और दूसरी जानकारी अपलोड करने के लिए तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है. करीब 3.10 लाख ऐसे लोग हैं, जिनके फॉर्म अटके हुए हैं. ऐसे कर्मचारियों के यह जानकारी अपलोड करने के लिए 31 जनवरी 2025 तक बढ़ाया गया है.
अब आराम से 31 जनवरी तक अपनी जानकारी अपलोड कर सकते हैं. श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) की तरफ से आधिकारिक रूप से यह जानकारी साझा की गई है. मंत्रालय (Ministry) ने बताया कि इसके लिए ईपीएफओ (EPFO) ने एक ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराने का फैसला लिया है. इसके माध्यम से मोटी सैलरी पर पेंशन के लिए विकल्प, जॉइंट विकल्प के सत्यापन के एप्लिकेशन जमा करने का काम किया जा सकता है.
जानिए क्यों बढ़ाई गई तारीख?
आवेदन जमा करने की करने की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग कर्मचारी संगठन की तरफ से लगातार की जा रही थी. श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) ने कर्मचारियों की मांग को सर्वोपरि मानते हुए यह फैसला लिया है. पहले आवेदन करने की तारीख 11 जुलाई 2023 तक थी. तब तक 17 लाख 49 हजार पेंशनर्स और मेंबर्स के फॉर्म ही मिल सके.
मंत्रालय (Ministry) की मानें तो कर्मचारी संगठन की तरफ से लगातार तारीख बढ़ाने का अनुरोध भी किया जा रहा था कि उन्हें डिटेल्स अपलोड करने के लिए और भी समय दिया जाए. इससे पहले पहले 30 सितंबर 2023, फिर 31 दिसंबर 2023 और उसके बाद 31 मई 2024 तक का समय दिया या था.
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 3.10 लाख रुपये से अधिक आवेदन का विकल्प जॉइंट ऑप्शंस के लिए सत्यापन कर्मचारी की तरफ से नहीं हो सका है. अब 31 जनवरी 2025 तक का आखिरी अवसर दिया जा रहा है.
ESI स्कीम से इतने लाख कर्मचारी जुड़े
जानकारी के लिए बता दें कि ESI स्कीम से बड़ी संख्या में नए कर्मचारी जुड़े हैं. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को जानकारी दी गई कि ESI स्कीम से अक्टूबर में 17.80 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं. इसमें 25 वर्ष तक के कर्मचारियों की संख्या 8.50 लाख है. नए जुड़े सदस्यों में 3.52 लाख महिलाओं और 42 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं. वहीं, श्रम मंत्रालय के अनुसार, ESI स्कीम से 21588 नए संस्थान भी जोड़ने का काम किया गया है.