नई दिल्ली: Bajaj Platina 110 को माइलेज की वजह से खूब पसंद किया जाता है. आपके पास बाइक नहीं और खरीदारी करना चाहते हैं तो यह वेरिएंट एकदम खास रहने वाला है. इस वेरिएंट को आप बिना शोरूम जाए भी खरीद सकते हैं. इस बाइक को खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिलती है.

इस वेरिएंट के सेकेंड हैंड मॉडल को मात्र 16,000 रुपये में खरीद सकते हैं. अभी बाइक की कंडीशन और लुक भी शानदार है. आपने बाइक की खरीदारी का मौका निकाला तो फिर गुरु जी चूक जाएंगे. इसलिए Bajaj Platina 110 आप समय रहते खरीदने का सपना साकार कर लें, जो किसी सुनहरे मौके की तरह है. बाइक से संबंधित जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं.

Bajaj Platina 110 बाइक कौड़ियों के दाम खरीदें

देशभर में Bajaj Platina 110 धमाल मचा रही है, जिसे आप बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं. इस बाइक को बिक्री को OLX पर लिस्ट किया गया है. बाइक का मॉडल साल 2012 है, जिसकी कंडीशन अभी नई जैसी है. इसके माइलेज की बात करें तो 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. इसका इंजन भी एकदम खास है. यहां से बाइक को कुल 16,000 रुपये में खरीद सकते हैं.

बाइक घर लाने के लिए एक बार में पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी, जहां किसी तरह के प्लान का फायदा नहीं मिलने जा रहा है. समय रहते खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. बाइक को थर्ड ऑनर ने बिक्री के लिए लिस्ट किया है. शोरूम में पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसलिए तुरंत मौके पर चौका मार दें.

Bajaj Platina 110 की शोरूम में कीमत

अगर आप Bajaj Platina 110 को शोरूम से खरीदते हैं तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. शोरूम में इस वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 69,000 रुपये से शुरू होती है. वहीं, दूसरे वेरीएंट – प्लेटिना 110 एबीएस की क़ीमत 79,715 रुपये तक निर्धारित है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक की खरीदारी करने पर फाइनेंस प्लान का फायदा भी मिल रहा है. यह बाइक युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है. जानकारी के लिए बता दें कि Bajaj Platina 110  बाइक्स काफी सालों से लोगों के बीच गर्दा मचा रही है. लोगों में भी इसे खरीदने की काफी होड़ दिखाई देती है.