नई दिल्लीः एनटीए (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट की परीक्षा (Ugc Net Exam) की तारीख अब नजदीक आ चुकी है, जिसके लिए छात्र जमकर तैयारी कर रही है. परीक्षा आयोजन दो शिफ्ट में किया जाना है. अगर आपने यूजीसी नेट परीक्षा (Ugc Net Exam) के लिए आपने आवेदन किया है तो फिर अब जल्द ही एग्जाम सिटी स्लिप (Exam City Slip) ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड करने के काम कर सकते हैं.
एनटीए (NTA) की तरफ से जल्द ही यह स्लिप जारी की जाएगी. अभ्यर्थी एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आराम से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर सकते हैं. स्लिप से अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी और केंद्र की जानकारी मिल जाएगी. एनटीए (NTA) की तरफ से परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.
जानिए कैसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप?
परीक्षा स्लिप डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज अभ्यर्थियों को LATEST NEWS में एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर अभ्यर्थियों को आवेदन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट करने की जरूरत होगी.
फिर परीक्षा शहर पर्ची स्क्रीन पर दिख जाएगी. इसे आप डाउनलोड करने का काम कर सकेंगे.
जानिए किस तारीख को संपन्न होगी परीक्षा?
एनटीए (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट परीक्षा (UGC Net Exam) का आयोजन कराने की तारीख पहले ही निर्धारित हो चुकी है. परीक्षा 1 से 19 जनवरी 2025 तक संचालित कराई जाएगी, जिसके लिए देशभर में केंद्र बनाए गए हैं. दो पालियों में परीक्षा होगी, जिसकी समय सीमा 3 घंटे रहेगी. पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित होगी.परीक्षा से जुड़ी और ज्यादा जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेसबाइटपर जाकर विजिट कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि एनटीए की तरफ से सालाना दो बार नेट परीक्षा का आयोजन कराया जाता है. परीक्षा में देशभर के अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं. परीक्षा में वही अभ्यर्थी बैठते हैं जो मास्टर डिग्री हैं.