नईदिल्लीः हर शख्स ऐसी जगह निवेश (Investment) करना चाहता है, जहां से मोटा रिटर्न प्राप्त हो जाए. अधिकतर लोग निवेश (Investment) करके मोटी इनकम भी प्राप्त करने का काम कर रहे हैं. आपको पता होना चाहिए कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप (ICICI Prudential Bluechip Fund) ने लॉन्च होने के बाद लोगों को बंपर रिटर्न देने का काम किया है. इसे साल 2008 में लॉन्च किया गया था.
वैसे यहक लार्ज कैप स्कीम (Scheme) मानी जाती है. मजबूत प्रदर्शन और निवेशों के विश्वास के चलते बाजार में एक मुख्य ऑप्शन बन चुकी है. फंड ने शुरुआत के बाद से 15.92 फीसदी का एनुअल भी रिटर्न देने का काम किया है. लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए काफी लाभदायक साबित हुआ है.
नियमित निवेश से कैसे बनें मालामाल
किसी शख्स ने योजना की शुरुआत में हर महीना 12,000 रुपये का निवेश (Investment) किा होता तो अब कुल निवेश 23.64 लाख रुपये तक हो जाता है. यह निवेश करीब 1.05 करोड़ तक बढ़ जाता. स्कीम (Scheme) में किसी ने एक साल तक मंथली 12 हजार रुपये जमा किए होते तो 1.44 लाख के निवेश पर उसका कॉपर्स 1.58 लाख तक बढ़ जाता. 3 वर्ष तक इसी राशि का निवेश करने 4.32 लाख का निवेश बढ़कर 6.07 लाख रुपये हो गया होता जो पैसा कमाने का बढ़िया जरिया है.
एक दशक में तगड़ा फायदा
अगर आप लंबी अवधि के निवेश की बात करें तो करीब 5 वर्ष के लिए मंथली 12,000 रुपये का निवेश करने से मात्र 7.20 लाख का निवेश बढ़ने 2.7 लाख तक हो गया. वहीं, 10 वर्ष तक मंथली 12 हजार का निवेश करने पर 14.40 लाख का निवेश करी 3.17 लाख तक बढ़ जाता. यह डेटा बताता है कि लंबे निवेश पर आपको बंपर फायदा आराम से मिल जाएगा.
यहां कर सकते हैं निवेश
आईसीआईसीआई बैंक
एचडीएफसी बैंक
एलएंडटी
इंफोसिस
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
मारुति सुजुकी
भारती एयरटेल
एक्सिस बैंक
अल्ट्राटेक सीमेंट
सन फार्मा
हीरो मोटोकॉर्प.
जानकारी के लिए बता दें कि मॉडर्न युग में लोग निवेश करके ठीक-ठाक रिटर्न कमा रहे हैं, जहा आप भी आसानी से फायदा उठा सकते हैं. आप भी निवेश करना चाहते हैं तो फिर यह बढ़िया ऑप्शन है.