नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Borfer Gavaskar Trophy) खेलने गई हैं, लेकिन चर्चा अधिकतर आईपीएल 2025 सेशन (IPL 2025 Season) की हो रही है. ठीक तीन महीने बाद अब आईपीएल (ipl) का 18वां संस्करण होना है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इस बार भी पहले की तरह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की काफी चर्चा है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर कई खूंखार बल्लेबाजों को शामिल कर लिया.
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पिछले सेशन में निराशा जनक परफॉर्मेंस करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से ओपनिंग कौन करेगा. अपकमिंग सीजन में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा का नाम तो तय माना जा रहा है. लेकिन दूसरा योद्धा कौन होगा, जो उनके साथ खेलने उतरेगा?
रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सेशन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ओपनिंग करना तो बिल्कुल तय माना जा रहा है. दूसरी तरफ के लिए दो खिलाड़ी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. पहला नाम नमन धीर और दूसरा बाएं हाथ के साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज रयान डेविड रिकेल्ट हैं. मुंबई इंडियंस ने नमन धीर को खीरदने के लिए 5.25 करोड़ रुपये खर्च करने का काम किया है.
रयान को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 1 करोड़ रुपये बेस प्राइज पर टीम से जोड़ा है. प्लेइंग इलेवन में फिट करने के हिसाब से देखें तो रयान रिकेल्टन का नाम आगे आ सकात है. इसकी वजह कि वे विकेटकीपर और तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन की भरपाई कर सकते हैं.
जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें?
दक्षिण अफ्रीकी टीम के 28 वर्षीय बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने अब तक 12 T20I मैचों में खेले हैं. उन्होंने 135.23 की स्टाइक रेट के हिसाब से 261 रन बनाए हैं. 106 T20s मैचों में वह 137.79 की स्ट्राइक रेट और 28.81 के औसत से 2709 रन बनाए हैं. एक शतक और 17 अर्धशतक भी उनके नाम पर दर्ज हैं.
जानिए मुंबई इंडियंस की टीम
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.