नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में गब्बर नाम से मशहूर रहने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई देकर खूब मिस कर रहे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मैदान पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय स्तर और घरेलू क्रिकेट से सन्याय भी ले लिया.
उन्होंन बल्लेबाजी करते हुए कुछ बड़े रिकॉर्ड बनाए जो आज भी हर किसी की याद होंगे. उन्होंने 11 साल पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने एक अजेय रिकॉर्ड बना डाला. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या रिकॉर्ड तो जो आज तक नहीं टूटा. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से जुड़े रिकॉर्ड आप नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
शिखर धवन डेब्यू मैच में बनाया था बड़ा रिकॉर्ड
11 साल पहले बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए थे. उन्होंने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में 85 गेंदों पर शतकीय पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया. तभी से उन्हें भारतीय टीम (Indian Team) में लगातार एक शिला की तरह खिलाया गया.
यह उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड था, क्योंकि इससे पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा कारनामा नहीं कर सका. शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर ड्वेन स्मिथ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर यह सफलता हासिल की थी. ड्वेन स्मिथ ने अपने टेस्ट डेब्यू पर 98 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने पहला टेस्ट मैच 16 मार्च 2023 को मोहाली में खेला था. इस पारी में उन्होंने 174 गेंदों पर 187 रन ठोके थे. पारी में 33 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे. भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था.
भारतीय टीम के मजबूत स्तंभ रहे शिखर धवन
जानकारी के लिए बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मजबूत संतभ रहे हैं. उन्होंने देश के लिए तीनों प्रारूम में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर (International Leval) पर 34 टेस्ट मैच खेलकर 2315 रन बनाए. 167 वनडे मैच में 6793 रन बनाए. टी-20 स्तर पर 68 मैच खेलकर 1759 रन बनाए हैं. 24 अगस्त 2024 को शिखर धवन ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया था. 11 साल तक वे भारतीय टीम से जुड़े रहे.