Vastu Tips: घर के माहौल को यदि खुशहाल और यादगार बनाना चाहते हैँ तो वास्तु शास्त्र में कई सारी बातें डिटेल में बताई गई है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इन बातों को अपनाने से जीवन में हर तरह कि नेगेटिविटी दूर हो जाती है और जीवन में चारों ओर केवल सकारात्मक ऊर्जा ही रहती है।

वहीं, वास्तु शास्त्र में ये भी बताया गया है कि कुछ चीजें ऐसी मौजूद हैँ, जिन्हें यदि अपने घर से बाहर कर दें तो हर प्रकार का वास्तु दोष दूर हो जाता है। ऐसे में वास्तु से जुड़ी इन बातों का ख्याल आपको जरूर रखना चाहिए।

वहीं, वास्तु के अनुसार ये भी कहा गया है कि अपने घर में कभी भी खराब वस्तुओं को जैसे कि खराब घड़ी को भी न रखें। इससे घर के सदस्यों के बीच लड़ाई झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। साथ ही व्यक्ति को आर्थिक समस्यायों का सामना भी करना पड़ सकता है।

वास्तु के अनुसार मानें तो घर में जंग लगी हुई चीजों से व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार हो सकता है। ऐसे में यदि आपके घर में जंग लगी हुई चीजें हैँ तो उन्हें तुरंत ही हटा दें। अधिकतर लोग ऐसे होते हैँ जिनके घर कबाड़ और कूड़े करकट कि चीजों से भरे हुए होते हैँ। ऐसे में यदि आपके घर में भी जंग लगी हुई चीजें रखी हैँ जैसे कि दरवाजा, सिटकनी , ताला आदि तो आज ही इन्हें बाहर कर दें। वरना परिवार में कलेश और लड़ाई कि स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

इन सब के अलावा घर कि छत पर कबाड़ों का भंडार होना भी अशुभ माना जाता है। ऐसी चीजों का छत में होने से न केवल गंदगी फैलती है बल्कि माँ लक्ष्मी जी क्रोधित होकर भी सदैव के लिए घर से जा सकती हैँ। इसलिए इन्हें अपने घर से आज ही हटा दें।