नई दिल्लीः सर्राफा बाजारों (Sarrafa Bazaar) में इन दिनों सोना-चांदी के दाम (Gold-Silver Price) में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भी गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे ग्राहकों की जेब बजट बिगड़ गया. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. आपको हम आर्टिकल में नीचे 999 से 585 प्योरिटी तक के गोल्ड की कीमत (Gold Price) के बारे में बताने जा रहे हैं.

नीचे जानकर आपक सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा. सोना खरीदने का यह सुनहरा अवसर है, क्योंकि अगले दिनों इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि सोना खरीदने में समय खराब ना करें. पहले सभी कैरेट का रेट जान लें.

फटाफट जानें सभी कैरेट गोल्ड की कीमत

सर्राफा बाजारों (Sarrafa Bazaar) में सोना खरीदने से पहले आप रेट जान लें. मार्केट में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Price) 77869 रुपये प्रति तोला के हिसाब से दर्ज किया गया है. इसके अलावा मार्केट में 995 प्योरिटी (23 कैरेट)77557 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिख रही है. इसके अलावा 916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है.

इसके साथ ही मार्केट में 750 प्योरिटी (18 कैरेट) 58402 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिख रहा है. वहीं, सर्राफा बाजार में 585 प्योरिटी यानी 14 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत में भी बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बढ़ोतरी के बाद कीमत 45553 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की जा रही है. मार्केट में चांदी की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत बढ़कर 92838 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई है.

एक दिन पहले क्या रहे गोल्ड के रेट

कारोबारी सप्ताह दूसरे दिन मंगलवार की शाम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 77175 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई. इसके अलावा 23 कैरेट वाले सोने कीमत 76866 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखी थी. 22 कैरेट वाले सोने की कीमत भई कुल 70692 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती रही थी.

इसके अलावा 18 कैरेट गोल्ड का रेट 57881 रुपये प्रति तोला पर रहा था. 14 कैरेट सोने का प्राइस 45147 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था. चांदी के भाव की बात करें तो 92810 रुपये प्रति तोला पर ट्रंड करता रहा था.