IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) का आरंभ होने में भले ही अभी कई महीने का समय बचा हो, लेकिन सबकी नजरें अभी से टिकी हुई हैं. 5 बार की आईपीएल (ipl) खिताब विजेता टीम मुंबई इंडियंस (mumbai indians) इस बार कई बदलावों के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी कर रही है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (ipl 2025 mega auction) में भी कई दमदार खिलाड़ियों को उसने अपनी टोली में शामिल किया है.
क्या आपको पता है कि मुंबई इंडियंस (mumbai indians) ने टीम में खिलाड़ी शामिल करते समय एक बड़ी भूल कर दी है. भूल भी ऐसी कि कहीं 6वीं बार खिताब जीतन का सपना चकनाचूर ना हो जाए. आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी भूल एमआई (mi) ने की है. अगर नहीं पता तो आप नीचे आर्टिकल में एमआई (mi) की बड़ी गलती के बारे में जान सकते हैं.
एमआई ने कर दी यह बड़ी गलती
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (ipl 2025 mega auction) में मुंबई इंडियंस (mumbai indians) ने खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए जमकर पैसा बहाया. हालांकि, ऑक्शन से पहले ही 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था. फिर उसने कई मैच वीनिंग खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा है. लेकिन टीम के पास एक भी देशी स्पिनर नहीं होना बड़ी भूल बताई जा रही है.
एमआई (mi) की टीम पर नजर डालें तो एक भी अनुभवी स्पिनर गेंदबाज उसके पास नहीं है. टीम ने मिचेल सेंटनर को जगह जरूर दी है, लेकिन वे विदेशी खिलाड़ी हैं. ऐसे में शायद भारतीय पिचों पर वे कोई खास करिश्मा कर पाएं उम्मीद लगाना मुश्किल है. ऐसे में ऐसे में अब IPL 2025 सीजन में मुंबई की टीम को स्पिनर की कमी डुबों सकती हैं. यह फैसला फैंस में बड़ी निराशा का कारण भी बना हुआ है.
टीम के पास खतरनाक तूफानी गेंदबाज
फैंस के लिए राहत की खबर तो यह है कि दीपर चाहर और ट्रेंट बोल्ड जैसे तूफानी गेंदबाज मुंबई के पास हैं. दोनों ही बॉलर्स का पावरप्ले में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाज पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में चारों गेंदबाज विदेशी बल्लेबाजों के लिए नई मुसीबत बनकर उभर सकते हैं.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम इस प्रकार
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.