नई दिल्लीः हर इंसान की इच्छा होती है कि उसका बुढ़ापा अच्छा कटे, जिससे किसी तरह की आर्थिक तंगी ना आए. क्या आपको पता है कि 60 साल के बाद पेंशन पाने के लिए कुछ बढ़िया स्कीम सरकार की तरफ से संचालित की गई हैं. लोग बड़ी संख्या में इन स्कीम्स से जुड़ भी रहे हैं. ऐसी ही अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के बारे में हम बताने जा रहे हैं.
इस स्कीम से लोगों को हर महीना 5,000 रुपये पेंशन (Monthly Pension) के रूप में आराम से मिल जाएंगे. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) किसी बड़े तोहफे की तरह है. इस योजना से जुड़कर लोगों को हर महीने के हिसाब से निवेश करना होगा. मैच्योरिटी की सीमा 60 साल है, जिसके बाद हर महीना पेंशन मिलना शुरू होगी. पति-पत्नी ज्वाइंट अकाउंट भी ओपन करवा सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
अटल पेंशन योजना से जुड़ी जरूरी बातें
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) सरकार का महत्वपूर्ण कदम माना जाता है. इस योजना से जुड़ने के लिए लोगों की मिनिमम आयु 18 तो मैक्सिमम 40 वर्ष होनी चाहिए. जैसे निवेश वैसी ही पेंशन मिलेगी. पेंशन राशि मासिक 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3,000 रुपये, 4000 रुपये और 5,000 रुपये है. आप कोई सी भी पेंशन का विकल्प चुनकर निवेश कर सकते हैं.
पेंशन का फायदा 60 साल की आयु के बाद भी मिलना शुरू होगा. सबसे खास बात की योजना के तहत किए गए योगदान राशि आयकर धारा 80CCD के अंतर्गत टैक्स में छूट प्रदान की जाती है. टैक्सपेयर्स को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. योजना से जुड़ने के लिए सेविंग अकाउंट, आधार कार्ड और सक्रिय मोबाइल नंबर होना चाहिए.
कितने साल तक करना होगा निवेश?
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में लगातार 20 साल तक निवेश करना होगा. इसलिए ही योजना से जुड़ने के लिए मैक्सिमम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है.
इस हिसाब से तय होगा निवेश
अटल पेंशन योजना में कितना निवेश करना होगा, यह आपकी मंथली पेंशन (Monthly Pension) के हिसाब से ही तय रहता है. 1,000 से 5,000 रुपये तक हर महीना पेंशन (Monthly Pension) पाने के लिए लोगों को 42 से लेकर 210 रुपये महीना तक का निवेश करना होगा.
यह फायदा 18 वर्ष की उम्र में स्कीम लेने पर होगा. अगर आप 40 वर्ष की आयु में स्कीम लेते हैं तो उसे 291 से लेकर 1,454 रुपये मंथली तक का निवेश करने की जरूरत होगी. सब्सक्राइबर जितना कंट्रीब्यूशन करेंगे, उसे उतना ही रिटायरमेंट के बाद ज्यादा पेंशन का लाभ मिलेगा.
18 साल से जुड़कर कैसे मिलेगी पेंशन?
42 रुपये महीना जमा करने पर उसे 60 वर्ष के बाद हर महीना 1,000 रुपये पेंशन का फायदा मिलेगा. इसके अलावा आप 84 रुपये जमा करते हैं तो हर महीना 2,000 रुपये पेंशन का लाभ मिलेगा. 126 रुपये जमा करने पर 3,000 रुपये पेंशन, 168 के मंथली निवेश पर 4,000 रुपये पेंशन का लाभ मिल सकेगा. 210 रुपये महीना जमा करने के बाद मंथली 5,000 रुपये पेंशन का फायदा दिया जाएगा.