Hanuman Blessing Zodiac 2025: सनातन धर्म में भगवान हनुमान जी को जाग्रित देव जी भी कहा गया है। ऐसा इसलिए, क्युंकि माँ सीता जी ने उन्हें अमरता का वरदान दिया था। हिन्दू धर्म शास्त्र गीता में इस बात का वर्णन किया गया है कि कलयुग में हनुमान जी गंधमादन नामक पर्वत में विराजमान हैँ। ये कहा जाता है कि जिन भी लोगों के ऊपर हनुमान जी कि कृपा बरसती है, उनके जीवन में कभी भी किसी भी तरह कि कोई समस्या जीवन भर देखने को नहीं मिलती है।

यदि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो राशिचक्र कि कुछ राशियाँ ऐसी होती हैँ जिन्हें वर्ष 2025 में हनुमान जी कि विशेष कृपा कि प्राप्ति होगी। ऐसे में जानते हैँ कि वे कौन सी ऐसी राशियाँ हैँ, जिनके ऊपर हनुमान जी कि विशेष कृपा कि प्राप्ति होगी।

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए वर्ष 2025 बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि हनुमान जी कि विशेष कृपा कि प्राप्ति होगी। इनके जीवन में खुशहाली आएगी और सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। बिजनेस से लेकर नौकरी तक में प्रॉफिट के साथ प्रमोशन देखने को मिलेगा। लव लाइफिर या शादी शुदा जिंदगी कि बात करें तो हनुमान जी कि कृपा हर तरह कि समस्याएं पूर्ण रूप से खत्म. हो जाएंगी।

मेष राशि 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि मानें तो साल 2025 मेष राशि के जातकों के लिए भी काफी ज्यादा अच्छा और शुभ माना जा रहा है। हनुमान जी कि विशेष कृपा कि प्राप्ति से जीवन में आने वाली सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। नौकरी से लेकर व्यापार तक में सफलता कि प्राप्ति होगी। व्यापार में भी बहुत ही ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। इसके अलावा परिवार में यदि आपसी मतभेद या लड़ाई झगड़ा चल रहा है तो ये समस्या भी दूर हो जाएगी।

मकर राशि 

वर्ष 2025 में हनुमान जी कि विशेष कृपा मकर राशि राशि के जातकों को भी प्राप्त होगी। हनुमान जी कि कृपा से जीवन में आने वाले सारे दुख खत्म हो जाएंगे। बिगड़े काम भी बनते हुए दिखेंगे और इतना ही नहीं जीवन में सकारात्मक सुधार नजर आएंगे। पढ़ने में मन नहीं लगता है तो मकर राशि के जातकों को नव वर्ष से हनुमान जी कि शरण में आने से ये समस्या भी दूर हो जाएगी।