नई दिल्लीः पैसा कमाने के मौके हर रोज नहीं आते, क्योंकि किस्मत का भी बड़ा रोल होता है. जमाना इतना एडवांस हो गया कि गांव से लेकर शहरों तक घर बैठकर भी लोग पैसा कमाते दिख रहे हैं. वैसे भी पता नहीं कब किसी किस्मत चमक जाए. क्या आपको पता है कि अब पुराने नोट और सिक्कों (old note and coin) के बदले में कई लाख रुपये तक आराम से मिल रहे हैं.
बचपन में आपको भी नोट और सिक्के (Note and Coin) गुल्लक में सेव करके रखने का शौक था तो उसे अब चेक कर लें. पुराने वाले 5 के नोट (5 ka note) की डिमांड बढ़ी हुई चल रही है. इस नोट को बेचकर 7 लाख रुपये (7 lakh rupee) मिल जाएंगे. 5 के नोट (5 ka note) को बिक्री करने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को समझना होगा.
वैसे भी 5 नोट (5 ka note) की बिक्री करके कई लाख रुपये तक मिल जाएं, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. आप नोट की सेल (5 ka note) करने का प्लान कर रहे हैं तो फिर समय खराब ना करें. बिक्री से पहले कुछ जरूरी शर्तों को जान सकते हैं. जानकर लोगों का सब तरह से कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.
5 के नोट की खासियत
जिस 5 के नोट (5 ka note) की डिमांड बढ़ी हुई चल रही है उस पर हिरण के फोटो छपे होने चाहिए. इसके अलावा 5 के नोट (5 ka note) पर सीरियल नंबर 786 लिखा होना जरूरी है. मुस्लिम कम्युनिटी में सीरियल नंबर 786 को बड़ा ही लकी और पवित्र होना जरूरी है. वैसे भी यह सरकार ब्रिटिश भारत का है. यह नोट सीडी देशमुख ने डिज़ाइन किया था.
यह नोट संग्रहणीय है और इसकी मांग काफी अधिक है. आपके पास 5 का एक नोट (5 ka note) रखा है तो 7 लाख रुपये में बेच सकते हैं. आपके पास ऐसे 5 नोट रखे हैं तो 35 लाख रुपये में बिक्री करने का काम कर सकते हैं. हिरण के 5 के नोट को सेल करने के लिए आपको सबसे पहले quikr Website पर बतौर विक्रेता रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लोग साफ-सुथरी फोटो अपलोड करनी होगी. यहां लोग खुद जुड़कर आपसे 5 के नोट की डील कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.
Disclaimer
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों में 5 के नोट (5 ka note) की कीमत 7 लाख रुपये का दावा किया जा रहा है. चर्चा है कि लोग लकी नंबर को तगड़ी कीमत पर बेच रहे हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से किसी ने कुछ नहीं कहा है. Timesbull.Com जानकारी के हिसाब से यह आर्टिकल पब्लिश किया है. आप जानकारी प्राप्त करके ही नोट की सेल करें. इस बीच अगर आप किसी तरह की ठगी का शिकार हुए तो फिर स्वयं जिम्मेदार होंगे.