नई दिल्लीः भारतीय मार्केट (Indian Market) में Apple के फोन बहुत यूज किए जाते हैं, जिनकी खरीदारी को लोगों में उत्साह भी बना रहता है. Apple अब तक 16 पीढ़ी के फोन लॉन्च कर चुकी है, जिन्हें मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. क्या आपको पता है कि मार्केट में iPhone 15 और iPhone 16 एक जैसी कीमत पर बिक रहे हैं जिनकी आप भी खरीदारी कर सकते हैं.
यह सुनकर आप हैरान जरूर हो रहे होंगे, लेकिन क्या आपको पता कि यह सौ फीसदी सच है. Amazon iPhone 15 (256GB स्टोरेज) के ब्लैक वर्जन को लेटेस्ट iPhone के दाम पर दे रहा है. आपके लिए कौन सा ऑप्शन बेहतर है, यह ज्यादा विचार नहीं करें. iPhone 16 वैसे भी एक बड़िया विकल्प हैं, जिसे आप नीचे तक आराम से जान सकते हैं. शानदार फीचर्स और कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं.
iPhone 15 और iPhone 16 कितनी कीमत
जानकर खुशी होगी कि iPhone 15 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट Amazon पर 77,490 रुपये के प्राइस पर लिस्ट कर दिया गया है. यह ब्लैक मॉडल के लिए है। दूसरी तरफ, iPhone 16 उसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 77,400 रुपये में मिल रहा है. दोनों iPhone मॉडल Amazon पर एक ही कीमत पर मिल जाएंगें.
जानकर खुशी होगी कि iPhone 15 का नीला मॉडल 75,900 रुपये में है. गुलाबी शेड 74,900 रुपये और पीला वेरिएंट 75,900 रुपये की कीमत में लिस्टेड किया गया है. इन कलर मॉडल्स की कीमतें भी नए iPhone 16 स्मार्टफोन के करीब ही हैं. इस हिसाब से Amazon एप्पल की तुलना में iPhone 15 को ज्यादा कीमत में प्रोवाइड करवा रहा है.
Amazon ज्यादा में रहा पुराना मॉडल
क्या आपको पता है कि नई iPhone 16 सीरीज पेश करने के बाद अपने पुराने iPhones की दरों में कटौती की गई है. iPhone 15 की आधिकारिक कीमत पर अब 69,900 रुपये निर्धारित हैं. इसलिए Amazon बीते वर्ष के मॉडल के लिए अब 5,000 रुपये से अधिक चार्ज किया जा रहा है. iPhone 16 के लिए अधिक कीमत नहीं ले रहा है.
नए पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट
iPhone 16 को Amazon पर 77,400 रुपये के शुरुआती प्राइस पर लिस्ट कर दिया गया है. फ्लैगशिप डिवाइस को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही साइट 2,500 रुपये का फ्लैट छूट भी दी जा रही है. आमतौर पर लॉन्च के 3 महीने बाद नहीं मिलता है। SBI Credit Card से फोन पर 5,000 की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है.