Vastu Tips In Hindi: यदि पूरे जिंगदी भर घर बिना किसी आर्थिक समस्यास्यों कि कमी के बिना गुजारना चाहते हैँ तो आज कि ये खबर आपके लिए ही है। बस अपने घर के मुख्य द्वार में ये छोटा सा उपाय करने से सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। इसके लिए बस आपको घर के मेन डोर यानि कि मुख्य द्वार में ये छोटी सी पोटली टांग देना होगा, फिर इसका कमाल अपने आप ही धीरे धीरे देखने को मिलते जाएंगे।

नमक कि पोटली लटकाने से ये मिलते हैँ वास्तु लाभ 

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो अगर आपके घर में वास्तु दोष लगा हो तो घर के मुख्य द्वार के बाहर एक छोटी सी नमक कि पोटली को लटका दें। ऐसी मान्यता है कि मुख्य द्वार में इस पोटली में होने से हर तरह कि नेगेटिविटी यानि कि नकारात्मक ऊर्जा पहले ही समाप्त हो जाती है और घर के भीतर प्रवेश नहीं कर पाती है। साथ ही मानसिक तनाव और डिप्रेसन जैसी दिक्क़तें भी दूर हो जाती हैँ।

घर के मुख्य द्वार के बाहर पोटली लटकाने से मिलते हैँ ये शुभ लाभ 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मानें तो अगर कोई व्यक्ति मुख्य द्वार में इस पोटली को लटकाता है तो हर तरह के छोटे से बड़े वास्तु दोष तक दूर हो जाते हैँ। साथ ही दाम्पत्य जीवन में ही एकता का अहसास होता है।

दो गुना अधिक बढ़ जाता है पॉजिटिव एनर्जी का श्रोत

मान्यता है कि इस उपाय को करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह दो गुना तक अधिक तेजी से बढ़ जाता है। एक के बाद एक खुश खबरियाँ एक के बाद एक सुनने को मिलती रहती हैँ। नमक कि थैली मुख्य द्वार में लटके हुए होने से कीड़े मकोड़े कि समस्या घर के भीतर से दूर हो जाती हैँ। साथ ही साथ जीवन में सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलता है।

एक बात का और अधिक ध्यान रखना कि घर के मुख्य द्वार में मंगलवार या शुक्रवार के दिन ही नमक के पोटली को लगाना शुभ होता है। वहीं, नमक कि पोटली को किसी सफ़ेद या पीली रुमाल में ही बांधे, तभी जीवन के शुभ फल कि प्राप्ति होगी।