नई दिल्लीः Apple के iPhone की खरीदारी करने को हर किसी में उत्साह बना रहता है. मिडिल क्लास के लोगों में भी iPhone की खरीदारी का जुनून बना हुआ है. आज हम आपको iPhone 11 के बारे में बताने जा रहे हैं. ग्राहक इसके सेकेंड हैंड वेरिएंट (Second Hand Veriant) को कुल 12,000 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका बैटरी बैक और डिजाइन व लुक भी एकदम शानदार है.

ग्राहकों ने इसकी खरीदारी करने का अवसर निकाला तो फिर चूक जाएंगे. अगर इतनी कम कीमत में iPhone 11 के मालिक बन रहे हैं तो बहुत बड़ी बात है. ग्राहक इस फोन को खरीदने पहले कुछ महत्वपूर्ण चीजें जान सकते हैं. कहां से कैसे खरीदारी करनी है, यह सब नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं, जहां सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

iPhone 11 यहां से खरीदें

iPhone 11 फोन की खरीदारी करने का प्लान कर रहे हैं तो इसे बिक्री के लिए olx पर रखा गया है. यह फोन करीब 3 साल पुराना है. इसका लुक काफी शानदार है. ग्राहकों को कवर, चार्जर भी फोन के साथ ही मिलेगा. यह अब दूसरे मालिक के पास है. olx पर इस मॉडल की कीमत मात्र 12,000 रुपये निर्धारित है.

मालिक से बात कर लें, क्योंकि कीमत अभी भी कुछ कम की जा सकती है. फोन की डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी एकदम बढ़िया है. अगर कहीं टूर पर जाते हैं तो इसका कैमरा बेहद खास साबित हो सकता है. खरीदारी करने पर ग्राहकों को एक मुश्त पूरी रकम देनी होगी. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए भी पैसा दे सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.

iPhone 11 की शोरूम में कितनी कीमत?

लोग इस iPhone 11 को शूप से खरीदने की सोच रहे हैं तो पूरी कीमत चुकाने की जरूरत होगी. इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कम कीमत में भी खरीदा जा रहा है. वैसे इसकी कीमत 43,900 रुपये है. ग्राहक बिल्कुल भी फोन खरीदने में देरी नहीं करें. जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को खरीदने के लिए लोगों में बड़ा उत्साह बना रहता है. लड़कियां भी iphone को खरीदना काफी पंसद करती हैं. हालांकि, लड़कियों की अपेक्षा लड़के भी इसे खरीदने में पीछे नहीं हैं.