नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 सेशन (ipl auction 2025) की तैयारियां अभी से तेजी से चल रही है. इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (ipl mega auction 2025 में सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत (Rishabh pant) के ऊपर लगी है, जिन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. लेकिन अब लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ऋषभ पंत (Rishabh pant) की उम्मीदों को बड़ा झटका दे सकती है. फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत (Rishabh pant) की जगह किसी और को कप्तानी दे सकती है.
माना जा रहा है कि एलएसजी (LSG) किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तानी सौंपकर सबको चौंका सकती है. लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ऋषभ पंत (Rishabh pant) को बड़ी जिम्मेदारी देने के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) ने इस बार पंत को रिटेंशन लिस्ट (retention list) में शामिल नहीं किया था, जिसके बाद मेगा ऑक्शन (mega auction) में मोटी बोली लगी. हालांकि, अभी एलएसजी का कप्तान (lsg captain) कौन होगा? आधिकारिक रूप से किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है.
ऋषभ पंत को नहीं मिलेगी टीम की कमान
मेगा ऑक्शन 2025 (mega auction 2025) में ऋषभ पंत (Rishabh pant) पर सबसे बड़ी बोली लगाई गई थी. इसके बाद से ऋषभ पंत (Rishabh pant) को टीम की कमान सौंपने की बात कही जा रही थी. लेकिन अब उम्मीद है कि ऋषभ पंत (Rishabh pant) को एलएसजी (lsg) की कमान नहीं दी जाएगी, जो किसी बड़े झटके की तरह है. उम्मीद लगाई जा रही है कि ऋषभ पंत को एलएसजी (lsg) बतौर विकेटकीपर और फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है. आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि फिर किस खिलाड़ी को यह कमान सौंपी जानी है.
जानिए किसी खिलाड़ी को मिलेगी टीम की कमान?
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की कप्तानी निकोलस पूरन को दी जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिर ऋषभ पंत (Rishabh pant के लिए किसी झटके कीत रह होगा. एलएसजी के ऑनर संजीव गोयनका निकोलस पूरी को कंपनी दे सकते हैं. वे काफी दिनों से एलएसजी (lsg के लिए खेलते आ रहे हैं. इससे पिछले सीजन में निकोलस पूरन एलएसजी (lsg) के उप कप्तान भी रहे हैं. ऐसे में अब उन्हें टीम बतौर कप्तान नियुक्त कर सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को किया था रिलीज
जानकारी के लिए बता दें कि दें कि 31 अक्टूबर को रिटेंशन लिस्ट जारी की थी. इसमें ऋषभ पंत का नाम नहीं होने पर फैंस को बड़ा झटका लगा था. तभी से उम्मीद लगाई जा रही थी कि ऋषभ पंत इस बार मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकेंगे, जो सच भी हुआ. उनपर बोली इतनी अधिक लगी कि आईपीएल इतिहास के सब रिकॉर्ड टूट गए.