नई दिल्लीः TVS Jupiter Scooter को लेकर युवाओं में बड़ा उत्साह बना रहता है. इस स्कूटर की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर समय खराब ना करें. शोरूम से खरीदने पर तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन इसके सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Model) को खरीद सकते हैं. ग्राहक TVS Jupiter Scooter का पुराना मॉडल काफी कम रुपये में खरीदने का काम कर सकते हैं.
इस स्कूटर को आप मात्र 1600 रुपये में खरीद सकेंगे. इसका माइलेज और इंजन भी पावर फुल है. सीट पर दो सवारी बैठने लायक स्पेस है. सबसे खा बात की TVS Jupiter Scooter की खरीदारी को शोरूम पर जाना नहीं पड़ेगा. दरअसल, कुछ ऐसी संस्था हैं जहां सेकेंड हैंड वाहनों (Second Hand Vehicles) को लिस्ट किया जाता है. ग्राहक भी यहीं से इसकी सस्ते में खरीदार कर सकते हैं.
TVS Jupiter Scooter सस्ते में खरीदें
उबड़-खाबड़ रास्तों से लेकर चमचमाती सड़कों पर गोली की रफ्तार से भागने वाला TVS Jupiter Scooter को बिक्री के लिए OLX पर लिस्ट किया गया है. यह स्कूटर अभी तक करीब 1 लाख 10 हजार किलोमीटर चला हुआ है. इसका लुक और डिजाइन भी एकदम गजब है. सबसे खास की स्कूटर अभी सेकेंड ऑनर के पास है. स्कूटर का मॉडल 2014 है.
इसकी कीमत मात्र 16,000 रुपये तय की गई है. ग्राहक ऑनर से बातचीत करके कीमत और ऊपर-नीचे भी कर सकते हैं. OLX से खरीदने पर वैसे पूरी कीमत चुकानी पड़ती है, जहां किसी तरह के ऑफर का लाभ नहीं मिल सकेगा. आपने खरीदने की जल्दबाजी नहीं की तो फिर चूक जाएंगे. वैसे भी ऐसे मौके बार-बार नहीं आते हैं.
स्कूटर का माइलेज कितना?
गर्दा मचा रहे TVS Jupiter Scooter का माइलेज भी एकदम शानदार है. इसे एक लीटर पेट्रोल में आराम से 50 से 55 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 85 किलोमीटर प्रति घंटा है.
TVS Jupiter Scooter की शोरूम में कीमत
अगर ग्राहक नया चममचाता TVS Jupiter Scooter शोरूम से खरीदना चाहते हैं तो पूरा प्राइस चुकाना पड़ेगा. इस स्कूटर की मिनिमम कीमत 73,700 रुपये तक निर्धारित है. इसके 113.3 cc वाले स्कूटर का प्राइस 83,250 रुपये तक निर्धारित है. शोरूम से खरीदने पर ग्राहकों को ईएमआई ऑफर का फायदा भी मिल सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि TVS Jupiter Scooter को लड़की और लड़के काफी पसंद करते हैं.