नई दिल्लीः सर्दी का सितम शुरू हो चुका है, जिसके चलते कई जगह सुबह से शाम तक कोहरे की चादर लिपटी हुई है. कड़ाके की ठंड में बच्चों और बूढ़ों के लिए नहाना किसी जंग की तरह होता है. नहाने के ( fog) लिए गैस चूल्हे और लकड़ी ईंधन से पानी गर्म करते हैं, लेकिन हम आपको बेस्ट गीजर (best geyser) के बारे में बताने जा रहे हैं. मार्केट में कई ऐसे गीजर (geyser) धमाल मचा रहे हैं जो चंद मिनटों में पानी को एकदम आग का गोला बना देते हैं.

बिजली बिल भी काफी कम आएगा. घर में लोग कुल 5,000 रुपये में इलेक्ट्रिक गीजर (electric feyser लगवा सकते हैं. एक बार खरीदारी करने पर पूरी सर्दी गर्म पानी का आनंद ले सकते हैं. बिना किसी जोखिम के इस गीजर को खरीद सकते हैं. यह गीजर (geyser) दुकान से खरीदने होंगे. गीजर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

सर्दी में पानी को बनाएगा आग का गोला

मार्केट में कई कंपनियों के गीजर (geyser) तहलका मचा रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गीजर विक्रेता नीलेश यादव ने लोकल 18 को बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मार्केट में दो प्रकार के गीजर होते हैं. इसमें  इलेक्ट्रिक और गैस वाले शामिल हैं. इन दोनों में सही का चयन ग्राहकों को करना होता है. हर प्रकार के गीजर (geyser) का इस्तेमाल करने से पहले उनके फायदे और खतरों के बारे में जानना बहुती ही जरूरी होती है, जिससे कोई जोखिम ना हो.

गैस गीजर से जुड़ी जरूरी बातें

अनजान लोगों को गैस गीजर (geyser) के बारे में जानना जरूरी है. आपको पता होना चाहिए कि गैस गीजर बंद बाथरूम में इस्तेमाल करने से काफी घातक होता है. गीजर (geyser) की गैस लीक होने या पाइप लाइन ब्लॉक की स्थिति में बड़ा धमाका हो सकता है. इससे लोगों की जान तक जा सकती है. इसलिए गैस गीजर का यूज आप खुले में करेंगे तो बड़े हादसे को टाला जा सकता है.

इलेक्ट्रिक गीजर कितना सुरक्षित

गैस के अपेक्षा इलेक्ट्रिक्स गीजर काफी सुरक्षात्मक माना जाता है. हालांकि यह ऑटोमैटिक भी होते हैं. किसी भी तकनीकी समस्या के समय बिजली की सप्लाई अपने आप ही रुक जाती है. इससे अनहोनी घटनाओं का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. इलेक्ट्रिक गीजर लगवाने पर 6,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का खर्च आएगा. आप ऑर्डर पर भी गीजर खरीदकर घर ला सकते हैं. यह गीजर आपको अधिकतम 5 लीटर की क्षमता में मिलेगा.