Vastu Tips: कई बार आपने भी देखा होगा कि सड़क में चलते फिरते पैसे या सोना गिरा हुआ होता है। ऐसे में अधिकतर लोग बिना कुछ सोंचे समझें उसे उठा लेते हैँ या जरूरतमंद लोगों को दान कर लेते हैँ तो ऐसे में सबसे बड़ा प्रश्न ये उठता है कि क्या सड़क पर पैसे का गिरना शुभ होता है या अशुभ। ऐसे में जानते हैँ कि हमारे शास्त्र में इस सम्बन्ध में क्या बताया गया है।

जानिए पर नीचे गिरे हुए सोने को उठाना शुभ होता है अशुभ?

ज्योतिष शास्त्र में सोने का खोना और मिलना दोनों ही बहुत ही ज्यादा अशुभ माना जाता है। ऐसे में अगर सोना गिर जाता है तो किसी और का गिरा हुआ तो उसे गलती से भी उठाने के बारे में न सोचें। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में सोने का सीधा सम्बन्ध बृहस्पति ग्रह से बताया गया है।

ऐसे में सोने का खोना और पाना ये दोनों ही बिलकुल भी अशुभ होता है। इस दौरान आपको बृहस्पति के अशुभ प्रभाव का सामना भी करना पड़ सकता है। यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति कि स्थिति खराब है तो मुसीबतों का खतरा दो गुना तक अधिक बढ़ सकता है। इसलिए गिरे हुए सोने को कभी नहीं उठाना चाहिए।

रोड पर पैसों का गिरना शुभ होता है या अशुभ

यदि किसी व्यक्ति को सड़क पर सिक्का नीचे पड़ा हुआ मिलता है तो ये संकेत होता है कि जल्द ही उसके जीवन में धन कि बढ़ोतरी होने वाली है। व्यक्ति के जीवन से आर्थिक समस्यायों का खतरा टलने जा रहा है। साथ ही माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है। यानि कि अचानक रोड पर गिरे हुए पैसों का मिलना बहुत ही ज्यादा शुभ संकेतों में से एक होता है।

अगर सड़क में नोट गिरा हुआ दिख जाए तो इसका मतलब होता है कि सेहत से जुड़ी सभी तरह कि समस्याएं खत्म होने जा रही हैँ। सड़क पर नोटों का गिरना और उसका मिलना साथ ही ये भी संकेत देता है कि माँ लक्ष्मी जी आपके ऊपर मेहेरबान हैँ। इसलिए विधि विधान से माँ लक्ष्मी जी कि पूजा अर्चना करनी चाहिए। साथ ही अगर पैसे उठा भी लेते हैँ तो स्वयं के पास रखने के बजाय गरीबों में दान कर दें।