नई दिल्लीः सरकार ने जो आधार कार्डधारकों (Aadhaar Card holders) के लिए डेडलाइन जारी कर रखी है, उसकी आखिरी तारीख नजदीक आ गई है. आधार कार्डधारकों (aadhaar card holder) को समय रहते कदम उठाना होगा. दरअसल, UIDAI की तरफ से 10 साल पुराने आधार कार्ड (aadhaar card) को अपडेट कराना जरूरी कर रखा है. इस काम को कराने के लिए UIDAI ने आखिरी तारीख भी तय कर रखी है, जो अब नजदीक आ चुकी है.
अगर आपने UIDAI की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया तो फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अभी तो तय तारीख तक आधार कार्डधारकों (aadhaar card holder) को फ्री में अपडेट कराने की सुविधा दी जा रही है. माना जा रहा है कि डेडलाइन के बाद आधार कार्डधारकों के ऊपर जुर्माना डाला जा सकता है. हालांकि, जुर्माने के लेकर UIDAI की तरफ से अभी पत्ते नहीं खोले गए हैं.
इस तारीख तक अपडेट कराएं आधार कार्ड
UIDAI ने 10 साल पुराने आधार कार्ड पर अपना निवास स्थान या अन्य जानकारी अपडेट कराने के लिए आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 तक की गई है. तय तारीख तक लोग आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवा सकते हैं. आपने डेडलाइन तक आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया तो फिर शुल्क देना होगा.
माना जा रहा है कि 14 दिसंबर के बाद आधार कार्ड से जानकारी अपडेट कराने पर 50 रुपये का शुल्क देना होगा. यह लोगों की जेब ढीला करने के लिए काफी होगा. हालांकि, शुल्क को लेकर UIDAI ने अभी ऑफिशियली तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में शुल्क लगाए जाने का दावा किया जा रहा है. आधार कार्ड अपडेट कराने को कुछ जरूरी स्टेप को जानना होगा.
आधार कार्ड कैसे अपडेट कराएं?
सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाने की जरूरत होगी.
इसके बाद अपना आधार नंबर कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करके myAadhaar पोर्टल पर Login करना होगा.
इसके बाद फिर Update Your Aadhar Details के कॉलम पर जाएं और Address Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद अपडेट आधार ऑनलाइन के टैब पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जिसके बाद कुछ दिशा-निर्देश मिलेंगे, इन्हें पढ़ लें और “Proceed करना होगा.
इसके बाद एड्रेस पर क्लिक करके आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ना होगा.
वैध सहायक दस्तावेज़ प्रकार के विकल्प को पर प्रमाण पत्र को सेलेक्ट कर कागज अपलोड करना होगा.
आगे क्लिक करके सारे विवरण को भरना होगा.
फिर इसके बाद एक SRN Number दिख जाएगा.
इसके बाद UIDAI के पास आपका आधार एड्रेस बदलने की रिक्वेस्ट पहुंचने की जरूरत होगी.
फिर 1 महीने के अंदर आपका आधार एड्रेस अपडेट आराम से हो जाएगा.