नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर प्रेशर चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) का रूप धारण कर लिया है. मौसम विभाग ने इस तूफान का नाम फेंगल (Fengal) रखा है. फेंगल तूफान (Fengal storm)) भारत के कई हिस्सों में कहर बरपा सकता है. 30 नवंबर को दोपहर करीब पुडुचेरी के पास तूफान लैंडफॉल कर सकता है. इसमें हवा की रफ्तार भी काफी रहने की उम्मीद है.
90 किी प्रति घंटा हवा चलने की संभावना जताई गई है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. आसमान बिजली भी गिरने की उम्मीद को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. अभी चक्रवात (cyclone) का केंद्र त्रिकोमाली से लगभग 330 किमी उत्तर-पूर्व, नागपट्टिनम से 240 किमी है. आईएमडी (imd) के अनुसार, देश के कई इलाकों में भारी बारिश (heavy rain) का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Cyclonic Storm “FENGAL” over Southwest Bay of Bengal near latitude 11.8°N and longitude 81.7°E, about 210 km southeast of Chennai. To move west-northwestwards and cross north Tamil Nadu-Puducherry coasts between Karaikal and Mahabalipuram close to Puducherry as a cyclonic storm… pic.twitter.com/eks11Nv31k
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 29, 2024
इन इलाकों में जमकर बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, चक्रवात फेंगल तमिलनाडु में तबाही मचा सकता हैं. चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपेट, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची और कडालोर जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. पुडुचेरी में तमाम जगह बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है.
The Cyclonic Storm “FENGAL” [pronounced as FEINJAL] over Southwest Bay of Bengal moved northwestwards with a speed of 15 kmph during past 6 hours and lay centred at 1730 hours IST of today, the 29th November 2024 over the same region near latitude 11.5°N and longitude 81.9°E,… pic.twitter.com/La3VSSE6Uw
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 29, 2024
रानीपेट, तिरुवन्नमलई, वेल्लोर, पेरम्बलुर, अरियालुर और तंजावुर में तेज बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. तिरुवरूर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम जिलों और कराईकल इलाकों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. हवा की रफ्तार काफी तेज रह सकती है. पेड़ और खंभे भी गिर सकते हैं.
यहां स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
चक्रवाती तूफान फेंगल के खतरे को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने 30 नवंबर को स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया है. समुद्र में हलचल बढ़ने का अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को समुद्री किनारों पर नहीं जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही तटीय अधिकारियों से अपील की है कि वे लैंडफॉल के नजदीक सुरक्षा उपायों को लेकर उच्च सतर्कता बरतें.
It is likely to move west-northwestwards and cross north Tamil Nadu-Puducherry coasts between Karaikal and Mahabalipuram close to Puducherry as a cyclonic storm with a wind speed of 70-80 kmph gusting to 90 kmph during afternoon 30th November. pic.twitter.com/P1jKzFpBLK
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 29, 2024
उत्तर भारत में सर्दी बढ़ी
उत्तर भारत में लगातार तापमान गिरने से सर्दी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. यहां विजिबिलिटी भी काफी कम रह गई है, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.