नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर प्रेशर चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) का रूप धारण कर लिया है. मौसम विभाग ने इस तूफान का नाम फेंगल (Fengal) रखा है. फेंगल तूफान (Fengal storm))  भारत के कई हिस्सों में कहर बरपा सकता है. 30 नवंबर को दोपहर करीब पुडुचेरी के पास तूफान लैंडफॉल कर सकता है. इसमें हवा की रफ्तार भी काफी रहने की उम्मीद है.

90 किी प्रति घंटा हवा चलने की संभावना जताई गई है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. आसमान बिजली भी गिरने की उम्मीद को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. अभी चक्रवात (cyclone) का केंद्र त्रिकोमाली से लगभग 330 किमी उत्तर-पूर्व, नागपट्टिनम से 240 किमी है. आईएमडी (imd) के अनुसार, देश के कई इलाकों में भारी बारिश (heavy rain) का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इन इलाकों में जमकर बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, चक्रवात फेंगल तमिलनाडु में तबाही मचा सकता हैं. चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपेट, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची और कडालोर जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. पुडुचेरी में तमाम जगह बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है.

रानीपेट, तिरुवन्नमलई, वेल्लोर, पेरम्बलुर, अरियालुर और तंजावुर में तेज बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. तिरुवरूर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम जिलों और कराईकल इलाकों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. हवा की रफ्तार काफी तेज रह सकती है. पेड़ और खंभे भी गिर सकते हैं.

यहां स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

चक्रवाती तूफान फेंगल के खतरे को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने 30 नवंबर को स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया है. समुद्र में हलचल बढ़ने का अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को समुद्री किनारों पर नहीं जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही तटीय अधिकारियों से अपील की है कि वे लैंडफॉल के नजदीक सुरक्षा उपायों को लेकर उच्च सतर्कता बरतें.

उत्तर भारत में सर्दी बढ़ी

उत्तर भारत में लगातार तापमान गिरने से सर्दी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. यहां विजिबिलिटी भी काफी कम रह गई है, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.