नई दिल्लीः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला, जो किसी बड़ी जीत की तरह है. चुनावी नतीजों के 7 दिन बाद भी सीएम पद को लेकर रस्साकशी जारी है. अभी महायुति की तरफ से सीएम पद की कुर्सी पर कौन होगा, यह तय नहीं हुआ है. हालांकि, एकनाथ शिंदे Eknath Shinde) को यह जिम्मेदारी मिलने की संभावना बिल्कुल ही खत्म होती दिख रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी (bjp) से हो सकता है. बीजेपी (bjp) की तरफ देवेंद्र फडनवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. अभी आधिकारिक रूप से किसी सीएम के लिए किसी भी नाम का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच बीजेपी के एक सीनियर नेता (bjp senior leader) ने शनिवार को बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने नई सरकार के गठन की तारीख बताते हुए सीएम के नाम का भी ऐलान कर दिया.

कौन होगा अगला सीएम?

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि नई सरकार का गठन 5 दिसंबर को होना है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस को ही कुर्सी पर बैठाया जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को महायुति की बैठक होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था. पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे फडनवीस और अजीत पवार ने वीरवार की रात बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की थी.

इस बैठक का मकसद सिर्फ अगली सरकार के लिए सहमति बनाना था, लेकिन इसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलता दिखा. अब रविवार के दिन महायुति की बैठक होने की संभावना लगाई जा रही है, जिसमें सीएम पद पर सस्पेंस खत्म हो सकता है. अब सबकी नजरें बीजेपी विधायक दल की बैठक पर भी टिकी है, जिसमें सीएम पद के नाम पर सहमति बन सकती है.

20 नवंबर को डाले गए थे वोट

जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग 20 नवंबर 2024 को हुई थी. तीन दिन बाद 23 नवंबर को चुनावी रिजल्ट परिणाम आया था. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को महाजीत मिली थी. महायुति ने 288 वाले राज्य में 230 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बना दिया. अकेले बीजेपी को 132 सीटें जीतकर सबसे अच्छे स्ट्राइक रेट पर रही. शिंदे शिवसेना 57 और रांकपा अजीत को 41 सीटें मिली थीं. 23 नवंबर से ही सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.