नई दिल्लीः भारतीय मार्केट में Honda की ओर से Activa Electric Scooter को लॉन्च किया जा चुका है. अभी इस Electric Scooter की डिलीवरी का काम शुरू नहीं किया गया है. उम्मीद है कि एक जनवरी से स्कूटर की बुकिंग का काम शुरू हो जाएगा. इस हिसाब से Activa Electric Scooter फरवरी में ग्राहकों के हाथ में आएगा.
हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी Activa Electric Scooter की कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है. कंपनी की तरफ से शुरुआत में देश के सभी शहरों में इसे बिक्री के लिए नहीं रखा जाएगा. केवल तीन बड़े शहरों से इसकी डिलीवरी हो सकेगी. वो कौन से शहर होंगे, यह सब नीचे आप आर्टिकल में जान सकते हैं. Scooter की रेंज भी शतक पार है, जो एकदम गजब है.
Activa Electric Scooter की किन शहरों से होगी डिलीवरी?
मार्केट में Honda Activa Electric Scooter की डिलीवरी 1 फरवरी 2025 से शुरू होगी. सबसे पहले इसकी डिलीवरी बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे तीन बड़े शहरों में शुरू होगी. आप इन शहरों से ही Honda Activa Electric Scooter की खरीदारी कर सकते हैं. कंपनी का फोकस सबसे पहले इन शहरों में ही रहने वाला है.
कंपनी धीरे-धीरे बाकी राज्यों में भी इसके उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देगी. अभी कंपनी की तरफ से Honda Activa Electric Scooter की कीमत पर कुछ नहीं कहा गया है. आप 1 जनवरी 2025 से इसकी बुकिंग का शुरू होगा. स
Scooter के फीचर्स
अभी कंपनी की तरफ से बेंगलुरु में 83 स्टेशन लगाए गए हैं. साल 2026 तक करीब स्टेशन की संख्या 250 तक हो जाएगी. कंपनी का यही काम मुंबई और दिल्ली में शुरू करने का काम किया जाएगा. स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो 80 किमी प्रति घंटा तक रहेगी.
Activa Electric Scooter को 0 से 60 की रफ्तार पकड़ने में 7.3 सेकेंड का समय लग जाएगा. वहीं, इस स्कूटर में 1.5kWh डुअल स्वैपेबल बैटरी शामिल की गई है. सिंगल चार्ज में आप लोगों को कुल मिलाकर 102 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज भी दी गई है.