नई दिल्लीः जियो, एयरटेल और वीआई (Jio-Airtel And Vi) ने जब से अपने प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plans) महंगे किए हैं, तभी से सभी का ध्यान BSNL प्लान्स की तरफ है. आज आपको BSNL के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें कम खर्च करके छप्परफाड़ सुविधाएं ग्रहण कर सकते हैं. BSNL के दो प्लान गर्दा मचा रहे हैं, जिनकी कीमत 499 रुपये और 299 रुपये है.

इन प्लान का रिचार्ज एक बार कराकर यूजर्स को ढेर सारी सुविधाएं मिलेंगी, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. इन प्लान्स में मिल रही फैसिलिटी को देखकर जियो-एयरटेल यूजर्स का दिमाग भी चक्कर काटने लगा है. आप समय रहते इसका रिचार्ज करवा लें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. प्लान्स में बंपर डेटा के साथ अनलिमटेड कॉलिंग और लंबे समय की वैलिडिटी दी जा रही है. BSNL के दोनों प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) की खासियत नीचे जान सकते हैं.

499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान खास क्यों?

BSNL की ओर से चलाया जा रहा 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) ढेर सारी फैसिलिटी प्रोवाइड करवा रहा है. इसमें यूजर्स को डेढ़ महीना यानी 75 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. इसके साथ ही यूजर्स को प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. अतिरिक्त रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है.

प्लान की सबसे खास बात कि प्रतिदिन मिल रही डेटा लिमिट खत्म होने के बावजूद आपका इंटरनेट चलता रहेगा. यूजर्स को प्रतिदिन 40kbps की रफ्तार से इंटरनेट चलता रहेगा. आप व्हाट्सएप मैसेज, और गूगल पर इतनी रफ्तार में ही सर्च करके देख सकते हैं. इस प्लान में रोजाना का खर्च निकालें तो करीब साढ़ छह रुपये से अधिक आएगा, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है.

299 रुपये वाला प्लान भी बना पसंद

BSNL के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में भी यूजर्स को छप्परफाड़ सुविधाएं मिल रही हैं, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. इस प्लान को ग्राहक जल्द करा सकते हैं. इसमें 30 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की व्यवस्था दी जा रही है.

रोजाना के हिसाब से यूजर्स को 3GB डेटा का फायदा मिलता रहेगा. अतिरिक्त 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी. प्रतिदिन 3GB डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो भी आपका इंटरनेट 40kbps की स्पीड से चलता रहेगा.