Vastu Tips: ज्योतिष शास्त्र में भगवान सूर्य देव को एक खास तरह का महत्व दे रखा गया है। यही सबसे बड़ी वजह है कि सूर्य ग्रहों को राजा भी माना जाता है। इसका शुभ असर लोगों के जीवन के ऊपर भी खासतौर पर देखने को मिलता है। वहीं, वैदिक पंचांग के अनुसार देखें तो 29 दिसंबर 2024 को भगवान सूर्य देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। वहीं, रविवार कि सुबह लगभग 12 बज कर 34 मिनट पर सूर्य ज्येष्ठा नक्षत्र से निकलकर पू आषाढ़ नक्षत्र में गोचर करेंगे।

दरअसल, सूर्य के इस गोचर को बहुत ही ज्यादा सकारात्मक प्रभाव पूरे 12 राशि के ऊपर देखने को मिलेगा।लेकिन 12 में से कुल 3 राशियाँ ऐसी हैँ, जिनके जातकों को इस गोचर का विशेष लाभ होने कि पूर्ण लाभ होने कि सम्भावना है। ऐसे में जानते हैँ उन राशियों के बारे में जिनके सपने भगवान सूर्य देव कि कृपा से जल्द पूरे हो सकते हैँ।

सूर्य गोचर का प्रभाव पड़ेगा इन राशि जातकों के ऊपर:

धनु राशि 

इस राशि के जातकों को स्पेशली खासतौर में सफलता हासिल होगी। साथ ही समाज में इन लोगों को खास तरह कि सफलता भी हासिल होगी। धनु राशि के जातकों को कर्ज से मुक्ति भी मिलेगी। इसके साथ ही समाज में नई प्रतिष्ठा हासिल होगी। दुकानदार और बिजनेसमैन को महीना खत्म होने से पहले धन कि प्राप्ति हो सकती है। जिससे वे धन कि प्राप्ति कर पाएंगे, इसके शुभ संकेत देखने को मिलेंगे। साथ ही परिवार जनों को सफलता कि भी प्राप्ति होगी।

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों का लक भी बहुत ज्यादा चमकने वाला है। भगवान सूर्य देव जी कि कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहेगी। इसका पूर्ण रूप से सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलेगा। नौकरी पेश वालों के लिए भी शुभ है। दुकानदारों और कारोबारियों को भी सफलता हासिल होगी।

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ रहने वाला है। जो लोग नौकरी कर रहे हैँ उनके लिए दिसंबर का महीना बहुत ही ज्यादा अच्छा रहेगा। करियर में भी सफलता हासिल होगी। करोबारियों को भी सफलता हासिल होगी।

वहीं, खास बात ये है कि इन राशि के जातकों को पूरे महीने सूर्य में ज़ल देने से इन राशि के जातकों को भगवान सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा।