नई दिल्लीः हर कोई ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां पैसा भी सुरक्षित रहे और प्यूचर में लाभ भी मिल सके. आप छोटा निवेश कर छ्प्परफाड़ इनकम प्राप्त कर सकते हैं. भारत की बड़ी संस्था एलआईसी की स्कीम (Lic Scheme) में निवेश एकदम सुरक्षित माना जाता है. एलआईसी की शानदार स्कीम (Lic Scheme) में गिने जाने वाली जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Plan)
लोगों को तगड़ा रिटर्न देने का काम कर रही है.
जीवन आनंद पॉलिसी (policy) में लोगों को बंपर ब्याज मिल रहा है. इस योजना में लोग 45 रुपये रोजाना की बचत करके 25 लाख रुपये तक का फंड बना सकते हैं. आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. आपने योजना से जुड़ने का मौका निकाला तो फिर चूक जाएंगे. योजना में अकाउंट ओपन कराने से पहले कुछ जरूरी बातों को समझ लें.
जीवन आनंद पॉलिसी से जुड़ी जरूरी बातें
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी योजना lic jeevan Anand Policy) से तगड़ा रिटर्न बनाने का काम कर सकते हैं. एक तरह से ये टर्म पॉलिसी मानी जाती है. इसमें आपकी पॉलिसी (Policy) है. आप उतने समय तक प्रीमियम का भुगतान करने का काम कर सकते हैं. स्कीम में पॉलिसीधारक को एक नहीं बल्कि कई मैच्योरिटी बेनिफिट मिल जाते हैं. योजना में मिनिमम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है. निवेश की अधिकतम लिमिट मैक्सिमम की कोई सीमा तय नहीं है. आप अधिकतम कितने रुपये का भी निवेश कर सकते हैं.
कैसे बनेंगे 4 रुपये से 25 लाख?
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में आप करीब 1358 रुपये महीने का निवेश करना होगा. इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो 45 रुपये प्रतिदिन का निवेश करना होगा. यह सेविंग्स आपको लॉन्ग टर्म के लिए कराने की जरूरत होगी. स्कीम में 45 रुपये रोजना की इनकम करते हुए 35 साल के लिए निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पूरी होने पर 25 लाख रुपये का फायदा मिल जाएगा. निवेश के रूप में अब हर साल 16,300 रुपये की बचत करनी होगी.
जानिए बोनस के साथ मिलेगी कितनी रकम?
35 वर्ष तक सालाना 16300 रुपये की राशि निवेश करते हैं तो कुल मिलाकर जमा राशि 5,70,500 रुपये का निलेश करना होगा. अब पॉलिसी टर्म के अनुसार, बेसिक सम एश्योर्ड पांच लाख रुपये तक मिल जाएगा. स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड के बाद रकम में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख शामिल किया जाएगा. इस पॉलिसी में दो बार बोनस का फायदा दिया जाता है.