नई दिल्लीः Maruti Alto K10 गाड़ी को युवाओं लेकर बूढ़ों तक के बीच काफी लाइक किया जाता है. इस दमदार गाड़ी की खरीदारी को लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिलता है. आपके पास कोई वाहन नहीं खरीदने का मन है तो फिर Maruti Alto K10 एक बढ़िया ऑप्शंस हो सकता है. शोरूम से खरीदने लायक पैसों का इंतजाम करने में नाकाम हैं तो फिर पुराने मॉडल (old model) को खरीदकर घर ला सकते हैं.

Maruti Alto K10 का सेकेंड हैंड वेरिएंट (second hand veriant) धमाल मचाए हुए है, जिसे कुल 1.80 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. इसका लुक और डिजाइन बढ़िया है. सबसे खास बात कि माइलेज भी एकदम बढ़िया है. वैसे भी भारत में गांव और कस्बों के लोग शानदार माइलेज वाली गाड़ी को खरीदना पसंद करते हैं. गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी महत्वपूर्ण बातें जान लें.

Maruti Alto K10 सस्ते में खरीदें

भारतीय सड़कों पर रुतबा खड़ा करने वाली Maruti Alto K10 को कौड़ियों के दाम खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट को बिक्री के लिए olx पर लिस्ट किया गया है,जिसकी कीमत कुल 1.80 लाख रुपये है. सबसे खास बात कि इस गाड़ी का मॉडल साल 2014 है. अभी तक यह गाड़ी करीब 1 लाख किलोमीटर तक चली हुई है.

गाड़ी के माइलेज (mileage) की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में 24 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक देने में सक्षम है. गाड़ी की कंडीशन और सीट स्पेस भी बढ़िया है. गाड़ी खरीदकर आपको मॉडिफाई कराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. एक बार में सारी रकम चुकानी होगी. यह गाड़ी थर्ड ऑनर के पास है. जहां आप संपर्क करके सौदा कर सकते हैं.

शोरूम में जानिए Maruti Alto K10 की कीमत

Maruti Alto K10 को शोरूम से खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. यहां Maruti Alto K10 की एक्स शोरूम शोरूम कीमत 4.83 लाख रुपये है. ऑन-रोड कीमत काफी बढ़ जाएगी. अलग-अलग शहरों में इसके भिन्न-भिन्न रेट हैं. शोरूम से गाड़ी खरीदने पर बीमा भी कराना होगा. इतना बजट नहीं बना सकते हैं तो फिर सेकेंड हैंड मॉडल ही बेहतर है, जो किसी शानदार ऑफर की तरह होगा. इस मॉडल को खरीदने में लोग काफी दिलचस्पी दिखाते हैं.