Vastu Tips Fish: सनातन धर्म में मछली को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण और खास बताया गया है। वैसे तो वास्तु के अनुसार घर में मौजूद प्रत्येक चीजों का उल्लेख किया गया है, मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार नहीं होता है। साथ ही हर तरह कि नेगेटिविटी के साथ जीवन में आने वाली कई सारी गंभीर समस्याएं दूर हो जाती हैँ। इसका लाभ साथ ही प्रत्येक परिवार जनों को मिलता है।
वहीं, यदि वास्तु के अनुसार मानें तो अपने घर में फिश एकवेरियम रखना बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है। बहुत सारे लोग घर में कई तरह कि कलर फुल मछली को घर के भीतर रखते हैँ, खास बात है कि ये दिखने में बहुत ही ज्यादा ख़ूबसूरत और अट्रैक्टिव लगती है। पर क्या आप जानते हैँ कि वास्तु के अनुसार घर में फिश एकवेरियम में कौन सी मछली रखनी शुभ होती है?
नेगेटिविटी होती हैँ दूर
बताते चलें कि एक मछली ऐसी है जो आपके जीवन में पॉजिटिव एनर्जी लेकर के आती है। इसके साथ ही सभी तरह कि नेगेटिव एनर्जी को खुद के ऊपर ग्रहण कर ज़ब तक जीवित रहती है तब तक आपकी सुरक्षा करती है। हम जिस मछली कि बात कर रहे हैँ उसका नाम गोल्ड फिश है। इस गोल्ड फिश का घर में होना शुभता का प्रतीक माना जाता है। गोल्डन फिश यदि नहीं है तो इरोविना फिश भी बेहद शुभ होती है। ये मछली सुख समृद्धि को अपनी ओर आकर्षित करती है। साथ ही सकारात्म ऊर्जा का संचार करती है।
लगा सकते हैँ स्टेचू भी
यदि आपकी जॉब ऐसी है या घर में मछली रखना नहीं चाहते हैँ तो गोल्डन फिश या इरोविना फिश का स्टेचू भी अपने घर में रख सकते हैँ। पर ध्यान रखना है कि इस स्टेचू को सदैव पूर्व दिशा कि ओर ही घर के रखना है। क्युंकि ऐसा करने से घर में माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन खुशियों से भरा रहता है। वहीं, स्टेचू रखते समय इस बात को और ध्यान में रखना है कि इरोविना का मुँह सीधी ओर होना चाहिए। वहीं, यदि स्टडी रूम में रखेंगे तो अच्छा फल प्राप्त होगा।