Vastu Shastra For Cat: वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र इन दोनों में ही पशु पक्षियों के बारे में विस्तार से कई सारी बातें विस्तार से बताई गई हैँ। जैसे कि कई सारे पशु पक्षी ऐसे होते हैँ जो शुभता का प्रतीक होते हैँ, जिनके घर में होने से जीवन में कई सारी समस्याएं लगभग खत्म सी हो जाती हैँ। एक ओर कुछ जानवर शुभ होते हैँ तो कई सारे जानवर ऐसे भी होते हैँ, जिन्हें काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है।
बिलकुल इसी तरह वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में बिल्ली के बारे में कई सारे बातें बताई गई हैँ। इसके अनुसार बिल्ली को शुभ और अशुभ दोनों ही अलग अलग तरीकों से देखा जाता है। ऐसे में जानते हैँ कि घर में बिल्ली का पालन पोषण करने से, बच्चों के जन्म देने से या उनके रोने से ये किस तरह के संकेत होते हैँ? साथ ही सबसे खास बात कि ये किस ओर संकेत करते हैँ।
जानिए कि घर में बिल्ली पालना शुभ होता है कि अशुभ
यदि कई सारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मानें तो बिल्ली का घर में पालन पोषण करना बहुत ही ज्यादा शुभ और अच्छा माना जाता है। मान्यता है कि जिस भी घर में बिल्ली रहती है या पली होती है, उस घर में कभी भी काला जादू का असर नहीं होता है। तो दूसरी ओर अगर बिल्ली जिस घर में आ जाये और उसे मार कर भगाया जाए तो राहु ग्रह के ऊपर इसका प्रभाव देखने को मिलता है। वहीं, बिल्ली का लगातार रोना भी अशुभ होता है क्युंकि ये राहु तत्व को सक्रिय करता है, जिस कारण से व्यक्ति को जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
घर में बिल्ली का जन्म देना शुभ होता है या अशुभ
अक्सर बिल्ली ऐसी जगह बच्चे को जन्म देती हैँ जहाँ उनके बच्चे सुरक्षित रहें और किसी और जानवरों कि उनके जपर नजर न पड़े। ऐसे में अगर आपके घर में बिल्ली नहीं रहती है और वे अपने बच्चों को जन्म. देने आई है तो इसका मतलब है कि जीवन में बहुत सारी पॉजिटिव रहने के आसार बढ़ जाते हैँ। साथ ही नकारात्मकता ला आभाव दूर हो जाता है।