नई दिल्लीः मॉडर्न जमाने में लोग सेकेंड हैंड बाइक के भी दीवाने हैं. बजट शोरूम जाने का नहीं तो सेकेंड हैंड (Second Hand Bike) को खरीद लाते हैं. सड़कों पर चीते की तरफ रफ्तार भरने वाली Royal Enfiled Bullet 350 लोगों के बीच खूब पसंद की जाती है. बजट थोड़ा ज्यादा होने से मिडिल क्लास से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग खरीदारी करने में सक्षम नहीं रह पाते हैं.

आपका मन Royal Enfiled Bullet 350 की खरीदारी का मन है तो फिर सेकेंड हैंड मॉडल अच्छा ऑप्शंस हो सकता है. आप इस बाइक के पुराने मॉडल (old model) को कौड़ियों की कीमत घर ला सकते हैं. इसका माइलेज और तमाम गजब फीचर्स लोगों की पसंद बने हुए हैं. पुराने मॉडल (old model) की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. Royal Enfiled Bullet 350 से जुड़ी जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं.

Royal Enfiled Bullet 350 को कम कीमत में खरीदें

धमाकेदार बाइक Royal Enfiled Bullet 350 को बिक्री के लिए olx पर रखा गया है. यहां इसकी कीमत कुल 60,000 रुपये निर्धारित की गई है. बाइक के मॉडल की बात करें तो साल 2007 है. इस हिसाब से यह मॉडल करीब 18 साल पुरानी है. इसका माइलेज भी दमदार है, जिसे एक लीटर पेट्रोल में 35 से 40 किमी तक है.

दमदार बाइक दूसरे ऑनर के पास है. Royal Enfiled Bullet 350 खरीदारी तमाम आधुनिक फीचर्स से बनी हुई है. बाइक की खरीदारी करने पर एक मुश्त रकम चुकानी पडे़गी. इसमें 346 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4 स्‍ट्रोक जैसी खूबी जुड़ी हुई हैं. ट्वीनस्‍पार्क, एयरकूल्‍ड इंजन भी जोड़ा गया है. सबसे खास बात कि इस वेरिएंट में 5 स्पीड गियरबॉक्स है बाइक की टॉप स्पी भी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

शोरू में कितनी कीमत?

शोरूम में Royal Enfiled Bullet 350 की खरीदारी करने के लिए पूरा पैसा एक बार में चुकाना पड़ेगा.मॉडल की कीमत की बात करें तो 1.73 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. शोरूम से इसे खरीदने पर फाइनेंस प्लान का लाभ भी मि सकता है. फाइनेंस प्लान पर सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है.कंपनी ने फाइनेंस प्लान्स पर किसी तरह की बात नहीं कही है. इस वेरिएंट के पुराने मॉडल को olx से खरीदकर घर ला सकते है.