Vastu Upay: तवे का इस्तेमाल तो आय दिन किया ही जाता है कभी रोटी बनाने के लिए तो कभी पापड़ को सेंकने के लिए। बिना तवे के रोटी बनना बड़े ही मुश्किल का काम है। वहीं, रोटी के बन जाते ही कई लोग तवे को उल्टा पलट देते हैँ या इसे ठंडा होने के लिए यूँही छोड़ देते हैँ। लेकिन क्या आपको पता है कि तवे को यूँही छोड़ देना बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है।
दरअसल, तवे को यूँही छोड़ देने से नेगेटिविटी दो गुना तक अधिक बढ़ सकती है। ऐसे में अगर हर तरीके कि नकारात्मकता को दूर करना चाहते हैँ तवे में मात्र थोड़े से नमक को छिड़क दें। ऐसे में जान लें कि तवा में नमक डालने के क्या क्या फायदे होते हैँ, जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए।
गरम तवे में नमक छिड़कने के ये होते हैँ फायदे:
यदि वास्तु के अनुसार अगर मानें तो तवा में नमक जैसे ही छिड़का जाता है जीवन में आ रही समस्याएं और बधाए सब दूर हो जाती हैँ। साथ ही जो भी कार्य आप करने जा रहे होते हैँ वे सफलता पूर्वक होने लगते हैँ। ऐसे में तवे में नमक छिड़कना शुभ माना जाता है।
तवे में नमक डालने से मैरिड लाइफ यानि कि शादी शुदा जिंदगी खशहाल बनी रहती है। लाइफ पार्टनर के संग रिश्ता भी मजबूत बना रहता है। इसके अलावा निरंतर प्रेम भी बढ़ता जाता है।
घर में प्रतिदिन आर्थिक सुधार आने लगता है, बच्चों का पढ़ने में मन लगने लग जाता है और धन लाभ होना भी तय माना जाता है।
आपको बताते चलें कि गरम तवे में नमक डालने से परिवार के सदस्य सेहत मंद बने रहते हैँ। सभी प्रकार के सेहत से जुड़ी समस्यायों से दूर हो जाते हैँ। साथ ही कीटाणुओं का नाश भी हो जाता है वो अलग।
एक बात का और ध्यान दें कि रोटी बनाते वक़्त तवे को कभी भी गंदा न छोड़े बल्कि इसकी प्रॉपर तरीके से साफ सफाई करें और क्लीन कर के रखें।