नई दिल्लीः देशभर में Maruti Suzuki की गाड़ियां खूब पसंद की जाती हैं, जिनकी खरीदारी को लोगों में काफी खुशी भी बनी रहती है. जानकर खुशी होगी कि Maruti Suzuki Wagon R को काफी लाइ किया जाता है. सड़कों पर आए दिन आप दौड़ते हुए भी इस मॉडल को देख और सकते हैं. गाड़ी ऊंचाई में भी ठीक-ठाक है.

इस गाड़ी की खरीदारी करने का प्लान कर रहे हैं तो EMI प्लान का फायदा उठा सकते हैं. Maruti Suzuki Wagon R को फाइनेंस प्लान पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. जिस गाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह CNG मॉडल है. इस वेरिएंट की दिल्ली शोरूम में कीमत 6.45 लाख रुपये तक तय की गई है. EMI प्लान के अंतर्गत आप कम डाउन पेमेंट पर इसे खरीदकर घर ला सकते हैं. प्लान से जूड़ू जरूरी बातें आर्टिकल में विस्तार से जान सकते हैं.

Maruti Suzuki Wagon R की खरीदारी पर हर महीना EMI

अपने लुक से गर्दा मचा रही Maruti Suzuki Wagon R को 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं. इसके बाद 5.45 लाख रुपये का लोन मिलेगा. बैंक की तरफ से इस गाड़ी पर 9.8 फीसदी के ब्याज पर लोन मिलेगा. 5 साल में ब्याज सहित ग्राहकों को 6.91 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.

सबसे खास बात कि 5 साल तक हर महीना 11,000 रुपये की EMI भरनी पड़ेगी, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. सबसे खास बात कि लोन और ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर रहता है. दिसंबर महीने में यह फाइनेंस प्लान जारी रहने वाला है. आप नए साल से पहले इस वेरिएंट को खरीदकर ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

Maruti Suzuki Wagon R के फीचर्स

गांव से शहर तक तहलका मचाने वाली Maruti Suzuki Wagon R CNG के फीचर्स भी एकदम खास हैं. इस मॉडल में ग्राहकों को 1.0 लीटर इंजन जोड़ा गया है. इसमें 57bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम करता है. Maruti Suzuki Wagon R में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है.

चमचमाते मॉडल के माइलेज की बात करें तो 32.52 किमी प्रति किलोग्राम से शुरू होकर 34.05 किमी/किलोग्राम तक निर्धारित है. CNG गाड़ी के दो वेरिएंट LXI (6.42 लाख रुपये) और VXI (7.23 लाख रुपये) है. आप गाड़ियों की खरीदारी का मौका ना जाने दें.