नई दिल्लीः देश की सर्राफा मार्केट (Sarrafa Market) में एक बार फिर सोना-चांदी के दाम (Gold-Price) ने तेजी पकड़ ली है, जिससे हर किसी की जेब बजट बिगड़ने लगा है. कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार दोपहर सोने की कीमतों (Gold Price) में काफी इजाफा देखने को मिला है. 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) बढ़कर 77113 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है.
अगर ग्राहकों ने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि आगामी दिन इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप सोना खरीदने में देरी नहीं करें. खरीदारी से पहले आपको सभी कैरेड वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) को जानना होगा, जहां ग्राहकों का सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. रेट जानने के लिए आपको नीचे ध्यान से आर्टिकल पढ़ने जरूरत होगी.
24 से 14 कैरेट वाले गोल्ड का रेट
देश के सर्राफा मार्केट (Sarrafa Bazaar) में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) 77113 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है. 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट गोल्ड का प्राइस (Gold Price) बढ़कर 76804 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा.916 प्योरिटी (22 कैरेट) सोने की कीमत (Gold Price) में इजाफा हुआ, जिसके बाद 70636 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.
750 प्योरिटी यानी 18 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Price) 57835 रुपये प्रति तोला पर देखने को मिला है. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) का रेट 45111 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दर्ज किया गया है. इसके अलावा चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद चांदी 92975 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती नजर आई है.
एक दिन पहले क्या रहे गोल्ड की कीमत
एक दिन पहले सोमवार की शाम गोल्ड की कीमत (Gold Price) काफी सस्ती रही. 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 76692 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 76385 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 70250 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था.
इसके अलावा 18 कैरेट सोने के दाम 57519 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. 14 कैरेट वाले सोने के दाम में काफी कम रहे थे. दस ग्राम सोने का 44865 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा था.
जानिए मिस्ड कॉल से चेक करें सोने-चांदी की कीमत
जानकारी के बता दें कि 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का भाव जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए कीमत की जानकारी मिल जाएगी, जहां आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. इसके अलावा ibja की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी सोने-चांदी की कीमत जान सकते हैं.