Bad Luck Plants: घर में एक न एक वस्तु ऐसी जरूर होती है जो कि वास्तु से जुड़ी हुई होती है। वहीं, जो व्यक्ति वास्तु शास्त्र का पालन नहीं करते हैँ उनके जीवन में कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है, जिसके चलते उनके घर में नकारात्मक ऊर्जाओं का वास दो गुना तक अधिक बढ़ जाता है।

आपने भी देखा होगा कि कई लोग घर घर कि ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाने के लिए पेड़ व पौधों को रखते हैँ। ऐसे में वास्तु शास्त्र में हम कुछ नियमों के बारे में बतायेंगे जिसके अनुसार भूल कर भी इन पेड़ पौधों को अपने घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए, वरना वास्तु दोष भी लग सकता है।

बोनसाई का पौधा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि देखें तो बोनसाई के पौधे को बहुत ही ज्यादा अशुभ बताया गया है। ऐसे में इसे घर के भीतर रखने से जितने हो सके उतना अवॉयड करना चाहिए। वरना इससे आपके जीवन में रुकावट कि सम्भावना उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में जितना हो सके इसे अपने घर के बाहर ही रखें।

मुरझाये और सूखे पौधे

इस बात का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप घर में किसी भी प्रकार का पौधा लगा रहे हों तो वे जल्दी से सूखे नहीं। वरना आपके घर में नेगेटिविटी का वास दो गुना तक अधिक बढ़ सकता है। साथ ही किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है और जो काम खराब होने लगते हैँ वो अलग।

नींबू का पेड़

वास्तु शास्त्र के मुताबिक देखें तो घर में नींबू का पेड़ लगाना बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। इसलिए इसे नहीं लगाना चाहिए। इससे घर में दो गुना तक अधिक लड़ाई झगड़े और कलेश भी बढ़ सकते हैँ।

कांटे दार पौधे

कई बार आपने भी देखा होगा कि घर को डेकोरेट करने के लिए शोपीस में कांटे दार पौधों को लगा देते हैँ। ऐसे में वास्तु शास्त्र के मुताबिक देखें तो इस तरह के पौधे अशुभ होते हैँ। वहीं, इन्हें घर के भीतर लगाने से दुर्भाग्य आ सकता है और घर में नकारात्मकता भी फ़ैल सकती है। इसलिए कांटे दार पौधों को घर पर न लगाएं।